ठेकेदारों पर हो सख्त कार्रवाई : बैजल
दिल्ली में हाल ही में सीवर की सफाई करते हुए हुई मौतों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज राज निवास में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पुलिस को निर्देश दिए वह सख्त कार्रवाई करे
नई दिल्ली। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हाल ही में सीवर की सफाई करते हुए हुई मौतों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज राज निवास में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पुलिस को निर्देश दिए वह सख्त कार्रवाई करे। उपराज्यपाल बैठक में कहा कि ये मौत दिल्ली के सीवर लाईनों और टैंकों को अपने हाथों से साफ रखने में लगे लोगों की असुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों का एक गंभीर चित्रण है मौजूदा स्थिति अस्वीकार्य है।
उपराज्यपाल जल बोर्ड के सीईओ को 15 दिनों के भी दोनों दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के निगम आयुक्त व एनडीएमसी के अध्यक्ष के साथ मिलकर एक योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि सीवर, नालियों की सफाई 100 प्रतिशत मशीनों से हो सके। उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया निजी ठेकेदारों, समूह आवास सोसायटी, मॉल इत्यादि पर भी लागू होगी। उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के सीईओ को यह निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर कानून के अनुसार एक मानक संचालन प्रक्रिया बनाएं जिनमे इमरजेंसी मैनुअल इंटरवैनशन की आवश्यकता है। साथ ही सचिव, एससीएसटी, दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया गया कि वेबसाइट पर कानूनी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए सभी सूचनाएं अपलोड़ हों ताकि आम जनता को इसकी जानकारी हो और साथ ही साथ ठेकेदार और उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकें।
उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के सीईओ और अन्य विभागों सहित नगर निगमों को सूचनाएं शिक्षा और संचार के माध्यम से व्यापक प्रचार और अभियान चलाने को कहा जिससे श्रमिकों को इसके होने वाले स्वास्थ्य से संबंधित दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी जाए और उनको यह भी जागरूक किया जाए कि किस तरह ठेकेदार व अन्य एजेंसी उनसे गलत ढंग से काम करवा रही हैं। बैजल ने इस बात पर भी जोर दिया कि मुख्य रोजगार देने वाले की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए साथ ही साथ सरकारी एजेंसियों भी इस मामले में कानून का कड़ाई से पालन करें। नियोक्ताओं को खतरनाक भूमिगत सीवरों की सफाई के लिए गैस मास्क, सुरक्षा दोहन बेल्ट, हेल्मेट और मैकेनाइज्ड उपकरण इत्यादि प्रदान करें और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दिशा-निर्देशों का सख्त अनुपालन हो और श्रमिकों की सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को कानून का उल्लघंन करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचित किया कि कल हुई दु:खद घटना के संबंध में संबंधित ठेकेदार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के लिए आरोपित किया है। उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि सभी सीवर की सफाई का कार्य पूरी तरह से मशीनों से करना हमारा लक्ष्य है जिसमें संर्कीण ड्रेन, सीवर भी शामिल हों जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्तमाल हो सके। इसके लिए सभी हितधारकों को शीघ्र और समन्वित तरीके से कार्य करना चाहिए। इस संबंध में 15 दिनों के बाद कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन, जल मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम के अलावा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


