किसान की मौत के बाद पथरिया में तनाव
बदरा गांव में आज सुबह एक किसान की हृदयगति रूक जाने से मौत हो गई

बिलासपुर। बदरा गांव में आज सुबह एक किसान की हृदयगति रूक जाने से मौत हो गई। किसान की मौत के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए यहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौके पहुंच गए यहां तनाव की स्थिति बनी रही।
बताया जाता है कि पथरिया क्षेत्र के किसान आज अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर का घेराव करने जाने वाले थे पुलिस बल सुबह से तैनात किया गया था। बिल्हा पथरिया क्षेत्र बदरा के किसान मनहरण साहू उम्र 60 साल को अचानक अटैक आया और उनकी मौत हो गई। दो दिन पहले यहां के 18 गांव के किसान कलेक्टर के पास मुआवजा व फसल बीमा की मांग को लेकर पहुंचे थे। दो दिन का अल्टीमेटम दिया था आज बदरा समेत कई गांव के किसान कलेक्टर के पास जाने वाले थे लेकिन यहां पहले से ही जिला प्रशासन व पुलिस बल तैनात कर दिया था।
यहां किसानों व अधिकारियों के बीच विवाद भी हुआ, इसी बीच भीड़ में शामिल गरीब किसान मनहरण साहू को अटैक आ गया उसे घर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। किसान के मौत के बाद यहां तनाव की स्थिति हो गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी तथा किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला, घनश्याम वर्मा का कहना है कि मृतक मनहरण साहू को फसल बीमा की राशि नहीं मिली, उसके खेत में सूखा पड़ा है, आर्थिक तंगी से परेशान था और आज किसान को अटैक आ गया। कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने किसान की मौत के मामले में जांच की मांग करते हुए कहा है कि जिले में किसानों को सूखा राहत का पैसा नहीं मिल रहा है, किसान परेशान है, खाने के लाले पड़े हैं, तीन किसानों की यहां मौत हो चुकी है। सरकार व प्रशासन बेसुध है, कांग्रेस ने किसान की मौत के मामले में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया जाता है कि मृतक किसान मनहरण साहू आज फसल बीमा की मांग को लेकर कलेक्टर के पास जाने वाला था, दो दिन पहले पथरिया के किसान कलेक्टर व कृषि विभाग के दफ्तर पहुंचे थे, आज फिर से कृषि विभाग में पहुंचकर मनहरण तथा दूसरे किसान मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे इसी बीच किसान को अटैक आया और अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई। पथरिया मेें इस घटना के बाद तनाव की स्थिति है, बिल्हा व पथरिया के किसान व कांग्रेस नेता मौके पर पहुंच गए हैं।


