उद्यमी योजना से एससी-एसटी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति (एससी) एवं जनजाति (एसटी) उद्यमी योजना का उद्देश्य इस समुदाय के लोगों को लाभ देकर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति (एससी) एवं जनजाति (एसटी) उद्यमी योजना का उद्देश्य इस समुदाय के लोगों को लाभ देकर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है।
श्री कुमार ने यहां उद्योग विभाग द्वारा इस योजना के प्रस्तुतिकरण के क्रम में कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना का उद्देश्य इस समुदाय के लोगों को लाभ देकर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है ताकि वे सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर एससी-एसटी की जिलावार आबादी को ध्यान में रखते हुए ही लाभुको का चयन किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समुदाय की आबादी के अनुरूप जिलावार लक्ष्य निर्धारित होगा, तभी पूरे राज्य में इस योजना का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों का भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही इकाई का निबंधन भी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि कहीं से भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे।


