नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण आज, सभी पार्टियां अपने विधायकों को सहेजने में लगी
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आज सोमवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले विधायकों में टूट के दावों-प्रतिदावों से राजनीतिक अटकलबाजियों का बाजार गर्म है

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सोमवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले विधायकों में टूट के दावों-प्रतिदावों से राजनीतिक अटकलबाजियों का बाजार गर्म है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा उनके पास है और वह आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेंगे ।
बैठक के बाद मंत्री श्री चौधरी ने कहा, "हम आश्वस्त हैं कि सदन में विश्वास मत हासिल कर लेंगे । हमारे पास बहुमत है । हमारे सारे विधायक कल सदन में उपस्थित रहेंगे।" उन्होंने कहा कि जो दो-तीन विधायक आज की बैठक में नहीं आ पाए, वे पार्टी पदाधिकारी की इजाजत से इसमें शामिल नहीं हुए । सब ने पहले ही इस बारे में सूचना दे दी थी। सब लोग सुबह तक पटना पहुंच जाएंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा की कार्य सूची में सोमवार को सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसके बाद विधानसभा में सभा अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश होगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा को संपादित करने के लिए नियम बने हुए हैं। नियम के तहत सभा अध्यक्ष पुकारेंगे कि कितने लोग अध्यक्ष के हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। नियमावली में स्पष्ट है कि कम से कम 38 सदस्यों को खड़ा होकर इसका समर्थन करना है । 38 सदस्य या उससे अधिक अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव का समर्थन खड़े होकर करते हैं तो नियम के अनुसार प्रस्ताव वैधानिक रूप से स्वीकृत हो जाता है और उसके बाद अध्यक्ष से संविधान या नियमावली के तहत अपेक्षा की जाती है कि अध्यक्ष यह कहते हुए कि सदन में हटाने का प्रस्ताव विधिवत स्वीकृत हो गया है इसलिए वह अब आसन खाली करते हैं और जब तक उनके विरुद्ध हटाने का प्रस्ताव सदन से निष्पादित नहीं हो जाता है तब तक वह सदन में इस कुर्सी पर संवैधानिक रूप से नहीं बैठेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सभा अध्यक्ष के आसन खाली करने के बाद उपाध्यक्ष आसन ग्रहण कर सदन की अध्यक्षता करेंगे । वह अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव को लेंगे और उसपर जिनको भी जो कहना होगा वह कहेंगे। उसके बाद मतदान होगा और स्वाभाविक रूप से सत्तापक्ष की संख्या 128 है इसलिए प्रस्ताव हर हाल में विधानसभा से पारित होगा यानी अध्यक्ष अपने पद से हट जाएंगे और उपाध्यक्ष अगला एजेंडा सरकार का विश्वास मत प्रस्ताव सदन में पेश करने के लिए मुख्यमंत्री को कहेंगे। मुख्यमंत्री प्रस्ताव पेश करेंगे और उसके बाद नेता विरोधी दल उस पर बोलेंगे। उसके बाद सभी दलों के नेता भी उसपर अपना विचार रखेंगे। अंत में सरकार उत्तर देगी और उसके बाद मतदान होगा।


