गरियाबंद में संगठन पर्व को लेकर चर्चा उपरांत बनाई रणनीति
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की रायपुर संभाग स्तरीय बैठक बुधवार को एकात्म परिसर रायपुर में सपंन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई

गरियाबंद। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की रायपुर संभाग स्तरीय बैठक बुधवार को एकात्म परिसर रायपुर में सपंन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई।
प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री मुरलीधर सिन्हा ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक बजाज थे उन्होने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र व्यापक है।
प्रत्येक वर्ग कहीं न कही जुड़े हैं इसलिये हर बूथ में सदस्य बनाना है। जो लोग भाजपा के 25 सदस्य बनायेंगे उन्हे ही सक्रिय पदाधिकारी बनने का अवसर मिलेगा।
बजाज ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से सदस्य बनाये जाएंगे। भाजपा ने टोल फ्री नम्बर 8980808080 जारी किया है, जिससे कॉल कर सदस्य बन सकते हैं।
इस दौरान प्रेमलाल ढीढी, अशवन कुर्रे, खेमचन्द साहू और संतोष साहू को उनके मोबाइल से उक्त टोल फ्री नम्बर से डायल करके भाजपा की सदस्यता कराई गई और भाजपा गमछा डालकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ सहकारिता प्रकोष्ठ के मंत्री मुरलीधर सिन्हा और आभार गणेशराम साहू आरंग ने किया। इस अवसर पर कुमार सिंह, मित्रसेन धीमान, इंद्रदेव वर्मा, राकेश चंद्राकर, पंकज सिन्हा, रितेश सहित बड़ी संख्या में सोसायटी से निर्वाचित प्रतिनिधि एवं सदस्यगण उपस्थित थे।


