मोहम्मद शमी की हत्या के बाद इलाके में फैला तनाव
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मऊआइमा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार से ब्लाक प्रमुख मोहम्मद शमी की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मऊआइमा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार से ब्लाक प्रमुख मोहम्मद शमी की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।
पुलिस के अनुसार शमी की कल रात कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उनके समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। समर्थकों ने पुलिस को शव उठाने से भी रोका। बाद में,पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर किसी तरह जाम खुल सका।
पुलिस उपाधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शमी कुछ साथियों के साथ मऊआइमा के अपने कार्यालय में बैठे थे कि ,उसी समय नजदीक से उनपर ताबडतोड गोलियां दागी गयीं,मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने राजनीतिक कारणों से हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया है।


