सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई कड़ी फटकार
नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान ने पूरे देश में तो तहलका मचाया ही साथ ही दुनिया के कई देशों में भारत को शर्मिंदा भी किया

नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान ने पूरे देश में तो तहलका मचाया ही साथ ही दुनिया के कई देशों में भारत को शर्मिंदा भी किया ... करीब 15 इस्लामिक देशों ने भारत का खुलकर विरोध किया... देशभर में कई जगह बवाल और प्रदर्शन भी हुआ.. वहीं अब इस मामले पर नूपुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है...
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान ने पूरे देश का माहौल खराब कर दिया... इतना ही नहीं उदयपुर में एक व्यक्ति की जान भी चली गई.... वहीं दूसरी तरफ़ नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र और कोलकाता में मामला भी दर्ज किया गया था.. लेकिन नूपुर पेश नहीं हुईं... इतना ही नहीं लम्बे समय से नूपुर गायब चल रही थीं... जिसके चलते दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे... वहीं जब नूपुर को कई समन भेजने के बाद भी पेश नहीं हुई तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ना तय था... ऐसे में नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया... उन्होंने अर्जी लगाई की उनके ऊपर दर्ज सभी ,मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए.... लेकिन सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगी है.... पैगंबर पर टिप्पणी मामले में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा उन्हें ये बयान देने की जरूरत ही क्या थी.... सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने को कहा है. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा नूपुर का बयान ही उदयुपर घटना के लिए ज़िम्मेदार है... और इस सब के लिए टीवी पर जाकर नूपुर को माफी मांगनी चाहिए... इतना ही नहीं कोर्ट ने नूपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि नूपुर शर्मा पूरे देश के लिए खतरा हैं... वहीं प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने कहा कि नूपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई.. यानी साफ है कि नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट जाना भारी पड़ गया और कोर्ट ने उनके विवादित बयान को गलत ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और पूरे देश से मांफी मांगने के आदेश दिए... ऐसे में अब देखना होगा नूपुर कब देश से माफी मांगेंगी।


