गुजरात तट से टकरा सकता है अरब सागर में उठा तूफान महा
अरब सागर में उठा गंभीर चक्रवाती तूफान ‘महा’ छह नवंबर के बाद गुजरात तट से टकरा सकता है।

अहमदाबाद । अरब सागर में उठा गंभीर चक्रवाती तूफान ‘महा’ छह नवंबर के बाद गुजरात तट से टकरा सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के स्थानीय निदेशक जयंत सरकार ने आज बताया कि फिलहाल गुजरात के वेरावल तट से 640 किमी दक्षिण में केंद्रित महा, छह नवंबर की सुबह से दिशा बदल कर गुजरात तट की ओर बढ़ सकता है और यह तट से टकरा सकता है। उस दौरान हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है और इसके असर से तेज चक्रवाती वर्षा हो सकती है। ऐसा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में हो सकता है।
श्री सरकार ने हालांकि यूएनआई से कहा कि अभी दो और दिन तक इस पर निगरानी के बाद तस्वीर और अधिक साफ हो सकेगी और तब निश्चितता के साथ यह बताया जा सकेगा कि यह गुजरात तट से टकरायेगा अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि अरब सागर में ही उठा दूसरा तूफान क्यार अब पूरी तरह कमजोर पड़ कर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। अब उससे कोई खतरा नहीं है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में इस साल 144 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है और मानसून की 14 अक्टूबर को ही हो चुकी विदाई के बाद भी राज्य में हल्की से मध्यम और कभी कभी भारी वर्षा का छिटपुट दौर जारी है। इसके आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है।
मानसून की शुरूआत से पहले जून माह के तीसरे सप्ताह में वायु च्रकवाती तूफान के गुजरात तट से टकराने की आशंका के चलते व्यापक प्रबंध किये गये थे पर यह काफी कमजोर होकर वापस लौटा और इससे कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ।


