प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक क्विंटल चावल का भंडारण करें : कलेक्टर
कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने समय-सीमा की बैठक में कहा कि संचालित योजना एवं विकास कार्यों के शासकीय प्रक्रिया को पूर्ण करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है

बलौदा बाजार-भाटापारा। कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने समय-सीमा की बैठक में कहा कि संचालित योजना एवं विकास कार्यों के शासकीय प्रक्रिया को पूर्ण करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुणवत्तायुक्त शौचालय बनाने एवं समिति द्वारा प्रमाण-पत्र जारी करने के उपरांत खुले में शौचमुक्त घोषित करने की कार्रवाई करने, खोरसी नाला में स्टॉप डेम के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत नवागांव के आस-पास स्थान चयन कर प्रस्ताव तैयार करने, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कलस्टर स्तर पर सर्वे कर बड़े ग्राम पंचायत में व्हीपीटी केन्द्र बनाने प्रस्ताव तैयार, जिला को सूखाग्रस्त घोषित होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक क्विंटल चांवल का भंडारण करने, ग्राम पंचायतों में पलायन रोकने के लिए अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्यों की स्वीकृति देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सांसद, विधायक आदर्श ग्रामों पंचायतों के प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन कार्यों का नाम, राशि, अवधि, एजेन्सी का नाम अनिवार्य रूप से प्रदर्शन बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में दिव्यांगों को बस पास सुविधा उपलब्ध कराने, सहकारिता विभाग के एक लाख नौ हजार कृषकों के बोनस के लिए पात्र कृषकों का डाटा शीघ्र तैयार करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कलेक्टर जनदर्शन एवं जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण कर स्वीकृत एवं अस्वीकृत प्रकरणों की सूची प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के प्रमुख मार्गों पर प्रतीक्षालयों को अपडेट कर शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने हेतु उपयोग करने हेतु जनपद पंचायत, नगरीय निकाय को निर्देशित किया। ग्राम पंचायतों में वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेफ का निर्माण के उपयोग हेतु कृषकों का समूह बनाकर जैविक खाद बनाने के लिये प्रशिक्षण देने, जिले में अवैध रूप से शराब विक्रेता के विरूद्ध छापामार कार्रवाई करने निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शारदा वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 73/2017


