फ्लैट न मिलने से परेशान बॉयर्स पहुंचे थाने
राजनगर एक्सटेंशन में केएम सोसाइटी के फ्लैट लंबे समय से पजेशन न मिलने से परेशान बॉयर्स सिहानी गेट थाने पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में केएम सोसाइटी के फ्लैट लंबे समय से पजेशन न मिलने से परेशान बॉयर्स सिहानी गेट थाने पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की। थाने में तहरीर देने के बाद बॉयर्स ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया। बॉयर्स का आरोप है कि बिल्डर उनसे मिलने को भी तैयार नहीं होता है।
बायर ने एसएसपी ऑफिस जाकर भी मामले की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच की कर रही है। पीड़ित बॉयर्स ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने करीब 6 साल पहले राजनगर एक्सटेंशन की केएम सोसायटी में फ्लैट बुक करवाया था। बिल्डिंग में करीब 406 फ्लैट हैं और जिसमें से आधे से अधिक बुक हैं। बॉयर्स का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों ने बिल्डर को 95 प्रतिशत का अमाउंट दे दिया है। इनमें से कई लोग दिल्ली एनसीआर में किराए के मकान में रहते हैं।
पजेशन नहीं मिलने से उन पर बैंक की ईएमआई और रेंट दोनों ही भरने पड़ रहे हैं। जिससे उनका घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इसमें कई ऐसे भी है, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपनी जीवनभर की कमाई से सोसायटी में फ्लैट बुक किया था। लेकिन अभी उन्हें सिर्फ दावों के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है। पजेशन नहीं मिलने से नाराज बायर्य ने प्रमुख सचिव से भी इस मामले में शिकायत की थी।
जिसके बाद पिछले वर्ष 16 जून को जीडीए ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि केएम रेजिडेंसी के एसआरवी प्रमोटर्स को पजेशन देने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस लेटर को लिखे भी 7 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन अभी तक पजेशन तो दूर कार्य ही अंतिम दौर में नहीं पहुंचा है।
वहीं एसआरवी प्रमोटर्स के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह खोखर का कहना है कि फंड की कमी से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। हम बॉयर्स से छह महीने का वक्त मांगते है। इसके बाद सभी को उनके घर दे दिए जाएंगे।


