Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना को रोकना हम सभी की प्रमुख जिम्मेदारी - भनोत

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने आज कहा कि राज्य सरकार कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कोरोना को रोकना हम सभी की प्रमुख जिम्मेदारी - भनोत
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने आज कहा कि राज्य सरकार कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

श्री भनोत ने यहां पत्रकारों से कहा कि वे इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं चाहते हैं, लेकिन पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना को रोकना इस राज्य की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भी इस कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया।

बंगलूर में मौजूद कांग्रेस के लगभग 20 विधायकों के संबंध में उन्होंने कहा कि बंगलूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, लेकिन लोगों को कांग्रेस विधायकों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है। उन्होंने बंगलूर में कोरोना का मामला सामने आया है, इसलिए संबंधित विधायकों के स्वास्थ्य का परीक्षण तो वहीं पर होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये विधायक जब मध्यप्रदेश आएंगे, तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा।

श्री भनोत ने कोरोना और प्रदेश की राजनीति से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि कोरोना को रोकना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सार्वजनिक तौर पर जुटने वाली भीड़ से संबंधित कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 'बचाव ही इलाज' से बेहतर है।

राज्य में पिछले दस दिनों से राजनीतिक उठापटक चल रही है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के आरोप प्रत्यारोपों के बीच कांग्रेस के लगभग 20 बागी विधायक भाजपा शासित कर्नाटक की राजधानी बंगलूर में हैं, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा नेताओं के संरक्षण में रखा गया है। वहीं कांग्रेस ने अपने लगभग 90 विधायकों को कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास रुकवाया है। भाजपा के एक सौ से अधिक विधायक दिल्ली के पास एनसीआर क्षेत्र में एक बडे होटल में रुके हुए हैं।

राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा सोमवार यानी 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र भी राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा।

कांग्रेस जो 22 विधायक अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को भेज चुके हैं, उन्हें अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने स्वयं उपस्थित रहने के लिए तलब किया है। बताया गया है कि इन विधायकों को अलग अलग समय पर एक दो दिन में अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इन स्थितियों के चलते भाजपा का आरोप है कि सरकार अल्पमत में है। तो मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं कह चुके हैं कि सरकार को खतरा नहीं है और हम फ्लोर टेस्ट में सफल होंगे।

राज्य में कोरोना का अभी तक एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। लेकिन कर्नाटक और दिल्ली के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर कोरोना के प्रकरण सामने आने पर मध्यप्रदेश में भी ऐहतियातन अनेक कदम उठाए गए हैं। राज्य सरकार ने कल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, हालाकि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगी। इसके अलावा सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद करवा दिए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it