मेसी को गोल न करने देना सपना सच होने जैसा: हैल्डोरसल
फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी के पहले मुकाबले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की पेनाल्टी रोकने वाले आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने कहा कि मेसी को गोल न करने देना उनके लिए सपना सच

मॉस्को। फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी के पहले मुकाबले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की पेनाल्टी रोकने वाले आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने कहा कि मेसी को गोल न करने देना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। अर्जेटीना के खिलाफ हैल्डोरसल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया।
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट ने हैल्डोरसल के हवाले से बताया, "पेनाल्टी को बचाना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। खासकर इसलिए क्योंकि इससे हमें एक अंक प्राप्त हुआ जो ग्रुप स्तर से आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।"
हैल्डोरसल ने कहा, "मैंने मेसी के पेनाल्टी की बहुत सारी क्लिप देखी जिससे मुझे यह एहसास हुआ कि वह मुझ से क्या उम्मीद कर रहे होंगे। मुझे लगा कि वह गेंद को मेरी दाईं ओर मारेंगे।"
आइसलैंड का अगला मुकाबला गुरुवार को नाइजीरिया से होगा।


