चांदनी चौक में अवैध निर्माण पर लगे रोक, ऐतिहासिक धरोहर खतरे में
दिल्ली के दिल चांदनी चौक के पुराने वैभव को बचाने के लिए अवैध निर्माण पर रोक लगे इसकी मांग करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है

मोदी सरकार के मंत्री ने दिखाया आईना...
नई दिल्ली। दिल्ली के दिल चांदनी चौक के पुराने वैभव को बचाने के लिए अवैध निर्माण पर रोक लगे इसकी मांग करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है।
उन्होंने चांदनी चौक के बद से बदतर हो रहे हालात को सुधारने का अनुरोध करते हुए सुझाव भी दिया है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिख कर चांदनी चौक को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिए जाने पर विचार किया जाए।
विजय गोयल ने एतिहासिक और सांस्कृति महत्व वाले चांदनी चौक की बदहाली पर गहरी चिंता जतायी है।
दो बार लोक सभा सांसद रहने के नाते उनका पुरानी दिल्ली उर्फ शाहजहांनाबाद से करीबी रिश्ता बताते हुए श्री गोयल ने कहा कि अवैध निर्माण अतिक्रमण ने जहां चांदनी चौक की सूरत ही बिगाड़ दी है वहीं बिजली, पानी की सप्लाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि चांदनी चौक को बचाने के लिए बने शाहजहांनाबाद पुनर्विकास बोर्ड बनाया गया लेकिन बोर्ड के नियम और उद्देशय लागू करने के लिए उपराज्यपाल को जरूरी निर्देश जारी करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में कई पुरातत्व महत्व की इमारतें और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं जिनकी कारीगरी पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। भले ही इनका आर्थिक दृष्टि से महत्व ना हो लेकिन सामाजिक, सांस्कृति दृष्टि से ये अनमोल हैं।
उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चांदनी चौक के हालात पर चिंता जताते हुए सुधार और सरंक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था। लेकिन अफसोस की अब तक इस दिशा में दिल्ली सरकार और शाहजहांनाबाद पुनर्विकास बोर्ड ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।


