विकास के नाम पर जमीन हड़पना बंद करें
छग किसान सभा लुण्ड्रा तहसील समिति के तत्वाधान में किसानों की विशाल रैली एवं सभा लुण्ड्रा में हुई।

लुण्ड्रा । छग किसान सभा लुण्ड्रा तहसील समिति के तत्वाधान में किसानों की विशाल रैली एवं सभा लुण्ड्रा में हुई। रैली में दूर दराज से आए हजारों किसानों ने भाग लिया। रैली में शामिल किसान महिला एवं पुरुष तथा बच्चे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे, विकास के नाम पर किसानों आदिवासियों की भूमि हड़पना बंद करो, खेत बचाओ, किसान बचाओ, देश बचाओ इंकलाब जिन्दाबाद छग किसान सभा जिन्दाबाद आदि के गगन भेदी नारे लगाा रहे थे।
रैली के पश्चात स्थानीय साप्ताहिक बाजार में आम सभा हुई। आम सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव श्री मौला (पूर्व लोक सभा सदस्य (8 बार ) ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार न केवल किसान तथा गरीब एवं अदिवासी विरोधी है बल्कि वह अत्यंत कू्रर एवं निर्दयी तथा साम्प्रदायिक व तानाशाही भी है। इस सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों के पक्ष में बने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को तथा मनरेगा कानून को समाप्त करने पर आमादा हो गई जिसे किसानों द्वारा अपनी एकता के ताकत पर रोका गया और मोदी को किसानो के समक्ष हार माननी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब, आदिवासी, एवं किसान विरोधी है वह विकास के नाम पर देश के किसानों की जमीने पॅूजीपतियों को दे रही है। जिससे सारे देश में हाहाकार मचा हुआ है । उन्होंने राजस्थान के किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे हमें सीखना चाहिये कि किस तरह से उन्होंने वहॉ की वसुन्धरा राजे की सरकार को पस्त किया। उन्होंने कहा कि हमें यहॉ भी उसी तरह का आन्दोलन और उसी तरह की एकता कायम करनी होगी तभी यह रमण सरकार बाज आयेगी।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि हम केरल के किसानों द्वारा जिस तरह से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व में सरकार बना कर अपने हितों की रक्षा कर रहे हैं उसी तरह से न केवल छत्तीसगढ़ में अपितु पूरे उत्तर भारत में किसानों को सत्ता में माकपा को ला कर अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केरल में, त्रिपुरा में जहॉ भी माकपा की सरकारें है वहॉ किसान आत्महत्या नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वहॉ की सरकारों द्वारा किसानों का सारा कर्जा माफ कर दिया है एवं किसानों के हितों में हर संभव काम किया जा रहा है। हमारे इन राज्यों में पूरे हिन्दुस्तान में सर्वाधिक वन भूमि अधिकार के पट्टे दियं गये हैं । उन्होंने कहा कि आप के इस संघर्ष में पूरे देष के किसान आपके साथ हैं।
आम सभा को छग किसान सभा के छग राज्य समिति के अध्यक्ष साथी संजय पराते, महासचिव साथी ऋषि कुमार गुप्ता, आदिवासी एकता महासभा के राज्य समिति के महासचिव साथी बाल सिंह, स्थानीय किसान देवनारायण गुप्ता एवं अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया। सभा का सफल संचालन साथी अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया।


