ईद से पहले जोधपुर में हिंसक झड़पें, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, झंडे-लाउडस्पीकर पर हुआ था विवाद
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई। यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई जिसके बाद पथराव शुरू हो गया।
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं प्रशासन ने एहतिहातन पूरे जिले और शहर में इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंसा में कइयों के घायल होने की सूचना है।
दरअसल जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद शुरू हुआ। एक समुदाय ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए।
इसपर नाराज दूसरे पक्ष ने भी अपना विरोध दर्ज किया और फिर विवाद शुरू हो गया। चौराहे पर मौजूद कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। पथराव शुरू हुआ तो पुलिस को आंसू गैस को गोले छोड़ने पड़े। वहीं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिसबल ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।
इसी दौरान ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लगे लाउडस्पीकर लोगो ने हटा दिए।


