शेयर बाजारों की लंबी छलांग: सेंसेक्स 581 और निफ्टी 160 अंक उछला
कंपनियों के बेहतर नतीजों और शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी रियायत की उम्मीदों के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों ने लंबी छलांग लगाई

मुंबई। कंपनियों के बेहतर नतीजों और शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी रियायत की उम्मीदों के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों ने लंबी छलांग लगाई । बाम्बे शेयर बाजार(बीएसई) के सेंसेक्स ने 581.64 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) के निफ्टी ने 159.70 अंक की उड़ान भरी ।
तीन दिन के अवकाश के बाद शेयर बाजार आज खुले । हालांकि दीपावली के दिन शेयर बाजारों में शुभ मुहूर्त कारोबार हुआ था जिसमें तेजी का रुख था । सोमवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहे थे ।
काराेबार की शुरुआत से ही बाजार में तेजी का रुख था । सत्र के प्रारंभ में पहले के 39250.20 अंक की तुलना में सेसेंक्स 39293.40 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 39917.01 अंक और नीचे में 39254.12 अंक तक गिरने के बाद सत्र की समाप्ति पर कुल 581.64 अंक की बढ़त के साथ 39831.84 अंक पर बंद हुआ ।
निफ्टी में 11786.85 अंक पर 159.70 अंक अर्थात 1.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकार दीर्घकालिक कैपीटल गैंस कर, प्रतिभूति लेन देन कर और लाभांश वितरण कर में बड़ी राहत दे सकती है । कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर डालने वाला साबित हुआ । पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े वाणिज्यक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और टाटा मोटर्स के अच्छे तिमाही नतीजों ने भी बाजार को बल दिया।
बीएसई का मिड कैप 14602.54 अंक पर 161.48 अंक अर्थात 1.12 प्रतिशत और स्माल कैप 13383.60 अंक पर 73.30 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत ऊंचे बंद हुए ।
एशियाई शेयर बाजारों से भी मजबूती के समाचार रहे ।
बीएसई में सत्र के दौरान कुल 2677 कंपनियों के शेयरों में काराेबार हुआ । इसमें से 1439 में बढ़त और 1027 में गिरावट रही जबकि 211 की कीमतें स्थिर रही ।
सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों में 26 में बढ़त और चार में गिरावट रही । दूरसंचार कंपनी एयरटेल का शेयर तिमाही नतीजों को टाले जाने की रिपोर्ट के बीच सबसे अधिक 3.23 प्रतिशत के नुकसान से 360.50 रुपए का रह गया।
कोटक बैंक के शेयर में 1574 रुपए पर 1.21 रुपए और पावरग्रिड का शेयर 201.15 रुपए पर 0.64 प्रतिशत नीचे आया। एसबीआईएन का शेयर 280.65 रुपए पर आधा प्रतिशत नीचा रहा ।
बेहतर परिणामों से आटो मोबाइल वर्ग की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर 16.36 प्रतिशत की जोरदार छलांग से 172.16 रुपए पर बंद हुआ। टाटा स्टील का शेयर भी 388.35 रुपए पर 6.37 प्रतिशत ऊपर रहा । यश बैंक में 58.15 रुपए पर 6.21 प्रतिशत की बढ़त रही । रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1470 रुपए पर ढाई प्रतिशत बढ़ा।
मारुति सुजूकी के शेयर में 4.32 प्रतिशत की तेजी आई । एक्सिस बैंक, टीसीएस, टैक महिन्द्रा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा , वीईडीएल, इंडसंइड बैंक, एल ऐंड टी , ओएनजीसी , आईसीआईसीआई , एशियन पेंट , बजाज आटो , एनटीपीसी, हीरो माटोको ,सन फार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान लीवर, एचसीएल टैक, एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस टेकनोलाजीस भी बढ़त में रहे ।
निफ्टी के पचास शेयरों में 39 लाभ और 11 नुकसान में बंद हुए।


