Top
Begin typing your search above and press return to search.

शेयर बाजार: सेंसेक्स 642 अंक फिसला

 सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुये हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गयी

शेयर बाजार: सेंसेक्स 642 अंक फिसला
X

मुंबई। सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुये हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 642 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक फिसलकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36,481.09 अंक पर अौर एनएसई का निफ्टी 188.90 अंक गिरकर 11 हजार अंक के स्तर से नीचे 10,817.60 अंक पर अा गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 13,386.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत गिरकर 12,855.36 अंक पर रहा।

सउदी अरब में सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रोें पर ड्रोन से किये गये हमले के बाद से तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है। इन दोनों संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होने से वैश्विक तेल आपूर्ति में करीब छह प्रतिशत की कमी आयी है जिससे इसकी कीमतों में जबदरस्त तेजी दर्ज की गयी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले से सुस्ती झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। इसके मद्देनजर निवेशकाें ने बिकवाली की है।

एनएसई का निफ्टी तीन अंकाें की मामूली गिरावट लेकर 11,000.10 अंक पर खुला और यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 10,796.50 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 11,003.50 अंक की तुलना में 1.69 प्रतिशत अर्थात 188.90 अंक गिरकर 10,817.60 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में अधिकांश कंपनियां लाल निशान में रहीं। हीरो मोटोकार्प 6.19 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 5.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर 4.66 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.62 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.61 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 4.39 प्रतिशत, स्टेट बैंक 3.78 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.39 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.12 प्रतिशत, येस बैंक 2.91 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.12 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.48 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.43 प्रतिशत, एलएंडटी 2.13 प्रतिशत, वेदांता 2.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.82 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.75 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.54 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.46 प्रतिशत, सन फार्मा 1.44 प्रतिशत, टीसीएस 1.29 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.22 प्रतिशत, एयरटेल 1.18 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.12 प्रतिशत, आईटीसी 0.92 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 0.73 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.69 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.52 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

बढ़त में रहने वालों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.84 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.69 प्रतिशत और इंफोसिस 0.44 प्रतिशत शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it