Top
Begin typing your search above and press return to search.

शेयर बाजार  : सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 35844 पर बंद हुआ, निफ्टी 10552 पर 

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी र

शेयर बाजार  : सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 35844 पर बंद हुआ, निफ्टी 10552 पर 
X

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स 329.25 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 35,843.70 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,551.70 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.55 अंकों की बढ़त के साथ 35604 पर खुला और 36014.92 तक उछला जबकि निचला स्तर 35,595.36 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63 अंकों की बढ़त के साथ 10493.05 पर खुला और 10598.20 तक उछला जबकि निचला स्तर 10485.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 136.58 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 13,215.04 पर बंद हुआ जबकि 114.80 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 12,543.45 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (6.05 फीसदी), टाइटन (3.98 फीसदी), टाटा स्टील (3.43 फीसदी), एचसीएल टेक (3.33 फीसदी) और इन्फोसिस (3.25 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.24 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (0.85 फीसदी), कोटक बैंक (0.35 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.34 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.23 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों में तेजी रही जबकि एक सेक्टर में गिरावट रही।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.91 फीसदी), ऑटो (2.83 फीसदी), उपभोक्ता टिकाउ वस्तुएं (2.73 फीसदी), टेक (2.34 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं व सेवाएं (1.69 फीसदी) शामिल रहे। सिर्फ बैंक इंडेक्स में (0.19 फीसदी) गिरावट रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it