शेयर बाजार : सेंसेक्स 392 अंक नीचे
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई

मुंबई । देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 392.24 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर और निफ्टी 119.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,194.89 पर खुला और 392.24 अंकों या 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,255.39 के ऊपरी स्तर व 39,760.39 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 205.76 अंकों की गिरावट के साथ 15,170.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 118.94 अंकों की गिरावट के साथ 14,329.07 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और 119.40 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,783.25 के ऊपरी और 11,639.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (0.25 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (2.16 फीसदी), ऑटो (2.12 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.10 फीसदी), यूटीलिटीज (1.75 फीसदी) व तेल एवं गैस (1.71 फीसदी)।


