शेयर बाजार : सेंसेक्स 80 अंक गिरकर बंद, निफ्टी सपाट
वैश्विक स्तर से मिले मिश्रिम रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर अार्थिक गतिविधियों में सुस्ती की आशंका में शेयर बाजार आज फिर से दबाव में आ गया

मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले मिश्रिम रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की आशंका में शेयर बाजार आज फिर से दबाव में आ गया जिससे बीएसई का सेंसेक्स 80 अंक उतर गया जबकि निफ्टी सपाट बंद होने में सफल रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.32 अंक गिरकर 36644.42 अंक पर गिरकर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.25 अंक चढ़कर 10847.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 01.5 प्रतिशत चढ़कर 13283.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत चढ़कर 12495.85 अंक पर रहा।
बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें तेल एवं गैस 2.47 प्रतिशत, धातु 2.42 प्रतिशत, ऑटो 2.13 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.01 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.13 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.11 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियलटी 1.71 प्रतिशत, बैंकिंग 0.91 प्रतिशत और वित्त 0.99 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 2585 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1451 बढ़त में और 989 गिरावट में रहे जबकि 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार लाल निशान में जबकि यूरोप के अधिकांश बाजार हरे निशान में खुले। एशियाई बाजार में लगभग हरे निशान में रहे। जापान का निक्की 2.12 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.82 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.74 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 प्रतिशत उतर गया।
एनएसई का निफ्टी 16 अंकाें की बढ़त के साथ 10860.95 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10920.10 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 10816 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 10844.65 अंक की तुलना में 3.25 अंक अर्थात 0.03प्रतिशत बढ़कर 10847.90 अंक पर रहा। निफ्टी में 354 कंपनियां हरे निशान में जबकि 16 लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त बनाने वालों में टाटा मोटर्स 7.81 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 6.71 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.17 प्रतिशत, येस बैंक 4.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.26 प्रतिशत, मायति 2.41 प्रतिशत, महिंद्रा 2.23 प्रतिशत, वेदांता 1.68 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.66 प्रतिशत, बजाज 1.62 प्रतिशत, इंफोसिस 1.60 प्रतिशत, हीरोमोटोकार्प 1.54 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.38 प्रतिशत, सन फार्मा 1.30 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.27 प्रतिशत, एल एंड टी 0.80 प्रतिशत, आईटीसी 0.49 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.36 प्रतिशत और एयरटेल 0.36 प्रतिशत शामिल है।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में एचडीएफसी 2.67 प्रतिशत, आईसीआईबैंक 2.16 प्रतिशत, टीसीएस 1.35 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.26 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.23 प्रतिशत, एशियनपेंट्स 1.07 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.07 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीर 0.97 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.73 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.65 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.57 प्रतिशत और रिलायंस 0.27 प्रतिशत शामिल है।


