Begin typing your search above and press return to search.
शेयर बाजार :सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक से अधिक टूटा
भारतीय मुद्रा के साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने और वैश्विक स्तर पर बने दबाव के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और गुरूवार को सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तथा निफ़्टी 300 अंक से अधिक टूट गया

मुंबई । भारतीय मुद्रा के साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने और वैश्विक स्तर पर बने दबाव के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और गुरूवार को सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तथा निफ़्टी 300 अंक से अधिक टूट गया।
शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स करीब 700 अंक फिसल कर खुला और देखते ही देखते यह 1000 अंक से अधिक टूट कर 33723़ 5 3 अंक पर आ गया। सत्र की शुरुआत में यह 34063़ 82 अंक पर खुला और यही इस का उच्चतम स्तर भी रहा। इस दौरान यह मामूली सुधर कर 825 अंक गिरकर 33935़ 73 पर रहा है। पिछले सत्र में सेंसेक्स 34760.89 अंक पर रहा था।
इसी तरह से निफ्टी गिरावट के साथ 10169़ 80 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 322 अंक फिसल कर 10138़ 0 अंक के निचले स्तर पर आ गया। पिछले सत्र में यह 10460़ 10 अंक पर रहा था।
Next Story


