Top
Begin typing your search above and press return to search.

मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, आईटी और ऑटो शेयर उछले

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर सकारात्मक खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 775 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 79,667 और निफ्टी 234 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 24,351 पर था

मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, आईटी और ऑटो शेयर उछले
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर सकारात्मक खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 775 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 79,667 और निफ्टी 234 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 24,351 पर था।

रुझान तेजी का बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1,757 शेयर हरे निशान में और 189 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

एनएसई के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं। ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी हैं।

सेंसेक्स में सभी 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टीसीएस और विप्रो टॉप गेनर्स हैं।

इंडिया विक्स 5 प्रतिशत गिरकर 15.70 पर पहुंच गया है, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता वापस आ रही है।

चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़े में उम्मीद से अधिक कमी आई है। इसका कारण से वैश्विक बाजारों में मजबूती देखी गई है। गैप अप खुलने के बाद निफ्टी के लिए 24,400, 24,450 और 24,500 एक अहम रुकावट का स्तर होंगे। वहीं, 24,150, 24,100 और 24,000 अहम सपोर्ट लेवल है।

इससे गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 78,886 और निफ्टी 180 अंक या 0.74 प्रतिशत फिसलकर 24,117 पर बंद हुआ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it