शेयर बाज़ार नये शिखर पर पहुंचा
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था के तेजी आने की उम्मीद में हुयी लिवाली के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था के तेजी आने की उम्मीद में हुयी लिवाली के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया, हालांकि अगले सप्ताह बाजार पर दबाव बनने की आशंका जतायी जा रही है।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.28 प्रतिशत अर्थात 438.54 अंक उछलकर अब तक रिकार्ड स्तर 34592.39 अंक पर बंद होने में सफल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (एनएसई) का निफ्टी 122.40अंक अर्थात 1.16 फीसदी की बढ़त हासिल कर 10,681.25 अंक पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेताें के बल पर विदेशी फंडों की लिवाली और तीसरी तिमाही में कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना तथा अगले वित्त वर्ष के बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद में निवेश धारणा मजबूत होने से शेयर बाजार को नये शिखर पर पहुंचने में मदद मिली।
बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 67 अंक अर्थात 0.37 प्रतिशत चढ़कर 18,137.03 अंक पर और स्मॉलकैप 1.46 फीसदी अर्थात 288.27 अंक उठकर 20 हजारी होने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये 19,993.19 अंक पर रहा।
सप्ताह के दौरान पांच में से चार कारोबारी दिन तेजी रही। बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गयी। सोमवार को लिवाली के साथ हुयी और इस दिन सेंसेक्स 198.94 अंक चढ़कर 34,352.79 अंक पर पहुंचने में सफल रहा।
इस दौरान निफ्टी 64.75 अंक बढ़कर 10,623.60अंक पर रहा। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त में रहे। सेंसेक्स 90.40 अंक बढ़कर 34,443.19 अंक पर और निफ्टी 13.40 अंक उठकर 10,637 अंक पर रहा। बुधवार को बाजार मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स 10.12 अंक गिरकर 34,433.07 अंक पर रहा और निफ्टी 4.80 अंक उतरकर 10,632.20 अंक पर बंद हुआ।
गुरूवार को सेंसेक्स 70.42 अंक बढ़कर 34,500 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा और यह 34,503.49 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 19अंक उठकर 10,651.20 अंक पर बंद हुआ।
इस दिन दोनों सूचकांक नये शिखर पर बंद हुये। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 88.90 अंक चढ़कर 34.592.39 अंक पर और निफ्टी 30.05 अंक बढ़कर 10,681.25 अंक पर बंद हुआ। इस दिन भी दोनों सूचकांक ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुये।


