शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 433.68 अंक और निफ्टी 140.60 अंक की बढ़त में
रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने और बैंकों को कुछ ऋण के पुनगर्ठन की अनुमति दिये जाने के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही,

मुंबई । रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने और बैंकों को कुछ ऋण के पुनगर्ठन की अनुमति दिये जाने के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही, हालांकि अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने और कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढोतरी ने बढोतरी पर ब्रेक लगाने का काम किया और अगले सप्ताह भी वैश्विक कारकों और कोरोना वायरस के असर बाजार पर दिखेगा।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.15 प्रतिशत अर्थात 433.68 अंक बढ़कर 38040.47 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)का निफ्टी 1.27 प्रतिशत अर्थात 140.60 प्रतिशत बढ़कर 11214.05 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई का मिडकैप 3.34 प्रतिशत उठकर 14218.87 अंक पर और स्मॉलकैप 4.97 अंक चढ़कर 13668.69 अंक पर रहा।
विश्लेषकों का कहना है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक द्वारा किये गये उपायों से बीते सप्ताह बाजार को बल मिला और इसका असर अगले सप्ताह भी दिख सकता है। हालांकि कोरोना वायरस सक्रमण के मामलों में जारी तेजी और वैश्विक स्तर पर चीन एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण बाजार पर दबाव दिख सकता है।
रिलायंस इंडसट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक समेत अधिकतर दिग्गज कंपनियों में गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स 667.29 अंक यानी 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 36,939.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 173.60 अंक यानी 1.57 प्रतिशत गिरकर 10,899.85 अंक पर आ गया। सेंसेक्स 16 जुलाई के बाद पहली बार 37 हजार अंक के नीचे और निफ्टी 10,900 अंक के नीचे बंद हुआ था।
मंगलवार को विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त लिवाली से घेरलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट से उबरते हुये दो फीसदी की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स 748.31 अंक यानी 2.03 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 37,687.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.25 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,102.85 अंक पर पहुँच गया।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद एक दिन में दुनिया में सबसे अधिक काेरोना वायरस संक्रमित भारत में मिलने के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को शुरुआती तेजी खो दी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24.58 अंक टूटकर 37,663.33 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 6.40 अंक बढ़कर 11,101.65 अंक पर रहा।
रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरूवार करीब एक प्रतिशत चढ़कर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का सेंसेक्स 362.12 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 38,025.45 अंक पर पहुँच गया। यह 29 जुलाई के बाद पहली बार 38 हजार से ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में रहा। यह 98.50 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,200.15 अंक पर बंद हुआ
सप्ताहांत पर शुक्रवार को वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर कमजोर निवेशधारणा के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 15.12 अंक बढ़कर 38040.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 13.90 अंक चढ़कर 11214.05 अंक पर रहा।


