गिरावट के खुला शेयर बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

हफ्ते के दूसरे कारोबरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला...बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 64 अंक और निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ खुला.सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में 64 अंक की गिरावट के साथ 38,352 और निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ 11,337 पर खुला। कुल मिलाकर 599 शेयर्स में बढ़त देखी गई, 393 शेयर्स में गिरावट का रूख रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे कमजोर होकर 73.63 पर खुला है। छोटे मझोले शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कुछ खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान में आ गया है और करीब 30 अंक गिरकर 38,400 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 1.5 अंक की कमजोरी के साथ 11,350 के आसपास कारोबार कर रहा है।


