कोरोना के दबाव में लगातार तीसरे सप्ताह लुढ़का शेयर बाजार
लॉकडाउन के बीच वाणिज्यिक गतिविधियाँ शुरू किये जाने के बावजूद कोविड-19 के बढ़ते मामलों की चिंता में पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।

मुंबई। लॉकडाउन के बीच वाणिज्यिक गतिविधियाँ शुरू किये जाने के बावजूद कोविड-19 के बढ़ते मामलों की चिंता में पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।
बाजार लगातार तीसरे सप्ताह लुढ़का है और जिस प्रकार कोविड-19 के नये मामले बढ़ रहे हैं, आने वाले सप्ताह में भी बाजार दबाव में रह सकता है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो बाजार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब एक लाख 32 हजार के करीब पहुँच चुकी है।
पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 425.14 अंक यानी 1.37 प्रतिशत लुढ़ककर 30,672.59 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.60 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 9,39.25 अंक पर आ गया।
मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप दो प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 11,270.02 अंक पर और स्मॉलकैप 1.54 फीसदी गिरकर 10,524.23 अंक पर आ गया।
पिछले सप्ताह सोमवार को ही शेयर बाजारों में करीब साढ़े तीन प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स 1069 अंक और निफ्टी 314 अंक टूट गया। इसके बाद पूरे सप्ताह बाजार वापसी नहीं कर सका। अगले तीन दिन लिवाली का जोर रहा जबकि शुक्रवार को एक बार फिर यह लाल निशान में बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी जबकि शेष 15 गिरावट में रहीं। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियाँ सबसे अधिक दबाव में रहीं। आईटी और टेक कंपनियों में तेजी रही जबकि वाहन निर्माता कंपनियों में मिश्रित रुख रहा।
इंडसइंड बैंक ने सर्वाधिक 19.25 प्रतिशत का साप्ताहिक नुकसान उठाया। सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक के शेयर 13.26 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 9.75, भारतीय स्टेट बैंक के 9.34, बजाज फाइनेंस के 9.13, एचडीएफसी के 7.28, एचडीएफसी बैंक के 5.55 और कोटक महिंद्रा बैंक के 1.49 प्रतिशत लुढ़क गये।
आईटी एवं टेक कंपनियों में टीसीएस के शेयर 6.64 प्रतिशत, इंफोसिस के 6.12, टेक महिंद्रा के 3.78 और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 3.71 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में रहे।
वाहन निर्माता कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 11.82 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के 0.65 प्रतिशत चढ़े जबकि बजाज ऑटो के 4.28 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प के 2.07 प्रतिशत लुढ़क गये।
अन्य कंपनियों में एलएंडटी के शेयर 5.58 फीसदी, पावरग्रिड के 2.53, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 2.16, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.87 और नेस्ले इंडिया के 1.23 प्रतिशत टूट गये।
आईटीसी ने सेंसेक्स में सबसे अधिक 13.21 प्रतिशत का साप्ताहिक मुनाफा कमाया। भारती एयरटेल के शेयर 7.02 प्रतिशत, सनफार्मा के 4.62, एशियन पेंट्स के 4.13, अल्ट्राटेक सीमेंट के 1.63, टाइटन के 0.48, टाटा स्टील के 0.37, ओएनजीसी के 0.13 प्रतिशत चढ़े।


