रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से लगातार तीसरे दिन गिरे शेयर बाजार
वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बढ़त के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी भारी बिकवाली के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुये

मुंबई । वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बढ़त के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी भारी बिकवाली के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.25 अंक फिसलकर 34134.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.30 अंक उतरकर 10245.25 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी कंपनियों में सबसे अधिक बिकवाली हुयी जिससे बाजार दबाव में अा गया। बीएसई का स्मॉलकैप 1.97 प्रतिशत अर्थात 2780.4 अंक उतरकर 13804.88 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप 0.71 प्रतिशत नीचे आकर 13958.90 अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स लिवाली के बल पर सेंसेक्स 374 अंकों की बढ़त लेकर 34689.39 अंक पर खुला और कारोबार के पहले चरण में यह 34748.69 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी 3.5 प्रतिशत की भारी बिकवाली से अंतिम चरण में यह 34082.76 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। इसी दौरान छोटी कंपनियों में भारी बिकवाली का रूख बना रहा जिससे बाजार रिलायंस के झटके से उबर नहीं पाया। अंत में यह पिछले सत्र के 34315.63 अंक की तुलना में 181.25 अंक अर्थात 0.53 फीसदी गिरकर 34134.38 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 102 अंकों की बढ़त पर 10405 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 10408.55 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान शुरू हुयी बिकवाली से यह 10224 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 10303.55 अंक की तुलना में 58.30 अंक उतरकर 10245.25 अंक पर रहा। एनएसई में कुल 16 कंपनियां बढ़त में रही जबकि 33 गिरावट में रही और एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में कुल 2764 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 824 बढ़त में और 1774 गिरावट में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


