गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
एशियाई और यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू स्तर पर हुयी मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज गिरावट में रहा

मुंबई । एशियाई और यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू स्तर पर हुयी मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज गिरावट में रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 162.03 अंक गिरकर 41,464.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.55 अंक उतरकर12,226.65अंक पर रहा।
इस बिकवाली के बीच बीएसई में आईटी में 1.52 प्रतिशत,टेक में1.12 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 0.46 प्रतिशत की तेजी रही। शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें पावर 1.20प्रतिशत, बैंक 1.08 प्रतिशत, ऑटो 1.16 प्रतिशत और वित्त 0.91 प्रतिशत प्रमुख तौर पर शामिल है।
बीएसई में कुल 2714 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1251 बढ़त में और 1273 गिरावट में रहे जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे जबकि अमेरिका बाजार बढ़त के साथ खुले। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत,जर्मनी का डैक्स1.49 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.76 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कोस्पी 0.06 प्रतिशत चढ़ गया।
बीएसई का सेंसेक्स आठ अंकों की बढ़त लेेकर 41634.51 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर शुरूआती सत्र में ही यह 41636.18 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव के यह कारोबार के अंतिम चरण में 41348.68 अंक के निचलेे स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 41626.64 अंक की तुलना में 0.39प्रतिशत अर्थात 162.03 अंक गिरकर 41464.61 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 19 अंक उतरकर 12261.10 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 12265.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 12191.35 अंक के निचले स्तर तक उतरा।अंत में यह पिछले दिवस के 12282.20 अंक की तुलना में 0.45 प्रतिशत अर्थात 55.55 अंक गिरकर 12226.65 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से12 बढ़त में और 36 गिरावट में रहे जबकि दो में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में एशियन पेंट्स2.16 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.90, बजाज ऑटो 1.78 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.69 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.64 प्रतिशत, एचडीएफसीबैंक 1.44 प्रतिशत, टाइटन 1.38 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.31 प्रतिशत, महिंद्रा 1.23 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.08 प्रतिशत, मारूति 1.03 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.00 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.81 प्रतिशत, एल एंड टी 0.73प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.59 प्रतिशत, आईटीसी 0.56 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.51 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.48 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.36 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.25 प्रतिशत शामिल है।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में सन फाार्म 2.08 प्रतिशत, टीसीएस1.99प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.66 प्रतिशत, इंफोसिस 1.55 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.17 प्रतिशत, एयरटेल 0.44 प्रतिशत,ओएनजीसी 0.39 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.18 प्रतिशत, रिलायंस 0.12 प्रतिशत और इंड्सइंड बैंक 0.05 प्रतिशत शामिल है।


