शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन टूटा
एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण चौतरफा बिकवाली से आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निक्की 0.67 प्रतिशत

मुंबई। एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण चौतरफा बिकवाली से आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निक्की 0.67 प्रतिशत यानी 68.55 अंक की गिरावट के साथ एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 10,118.05 अंक पर आ गया।
बीएसई का सेंसेक्स भी 0.55 प्रतिशत यानी 181.43 अंक की गिरावट के साथ तीन सप्ताह से अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गये।
मझौली और छोटी कंपनियों में मुख्य सूचकांकों के मुकाबले ज्यादा गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत लुढ़ककर 16,328.64 अंक और स्मॉलकैप 1.52 प्रतिशत गिरकर 17273.40 अंक पर बंद हुआ।
खुदरा तथा थोक महँगाई बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटने के कारण घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है।
इस कारण शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।
बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि बीएसई के सभी 20 समूह गिरावट में रहे। धातु समूह का सूचकांक तीन प्रतिशत, दूरसंचार समूह का ढाई प्रतिशत और बेसिक मटिरियल्स का दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट में रहा।
कमजोर आर्थिक परिणाम आने से सनफार्मा के शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत टूटे। मंगलवार को जारी परिणामों के अनुसार, 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का बिक्री से प्राप्त राजस्व 15 प्रतिशत घटा है। इसमें अमेरिका में बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है। इससे कंपनी का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत घटकर 912 करोड़ रुपये रह गया।
सनफार्मा के अलावा ओएनजीसी में ढाई प्रतिशत और भारती एयरटेल में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स ने सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
सेंसेक्स 3.07 अंक की तेजी के साथ 32,944.94 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यही उसका उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में लगातार गिरता हुआ कारोबार की समाप्ति से पहले 32,683.59 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 181.43 अंक लुढ़ककर 32,760.44 अंक पर बंद हुआ। यह 24 अक्टूबर के बाद का इसका निचला स्तर है।
निफ्टी 14.65 अंक की गिरावट में 10,171.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,175.45 अंक और निचला स्तर 10,094 अंक रहा।
कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 68.55 अंक टूटकर 10,118.05 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का 12 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है।निफ्टी की 50 में से 13 कंपनियाँ बढ़त में और 37 गिरावट में रहीं।


