पांच महीने के निचले स्तर पर शेयर बाज़ार
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध शुरू होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका में दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुयी बिकवाली का असर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार भी दिखा

मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध शुरू होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका में दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुयी बिकवाली का असर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार भी दिखा जहां देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेेंज (एनएसई) का निफ्टी पांच महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का सेंसेक्स 1.75 प्रतिशत अर्थात 579.46 अंक गिरकर 23 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर 32596.54 अंक पर अौर एनएसई का निफ्टी 1.93 फीसदी अर्थात 197.10 अंक लुढ़कर 11 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स 33 हजार अंक के मनौवैज्ञानिक स्तर और निफ्टी 10 हजार अंक के जादुई अंक से नीचे उतर गया।
बीते सप्ताह पांच कारोबारी दिवस में से तीन दिन बाजार में गिरावट हावी रही जबकि दो दिन बढ़त का रूख देखा गया।
सप्ताह की शुरूआत में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 252.88 अंक की गिरावट लेकर 32923.12 अंक पर रहा और इसी तरह से निफ्टी का 100 अंक फिसलकर 10094.25 अंक पर रहा।
मंगलवार को शेयर बाजार में सुधार हुआ और सेंसकक्स 73.64 अंक चढ़कर 32996.16 अंक पर और निफ्टी 30.10 अंकाें की बढ़त लेकर 10124.35 अंक पर रहा। इसके अगले दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रूख बना रहा जिसके बल पर बीएसई का सेंसेक्स एकबार फिर से 33 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल रहा। इस दिन सेंसेक्स 139.42 अंक उछलकर 33136.18 अंक पर और निफ्टी 30.90 अंक की बढ़त लेकर 10155.25 अंक पर रहा।
इसके बाद अगले दो दिनों तक शेयर बाजार में गिरावट का रूख बना रहा। गुरूवार को सेंसेक्स 129.91 अंक उतरकर 33006.27 अंक पर रहा। सप्ताहांत के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध शुरू होने की आंशका में वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी। इन दोनों आर्थिक महाशक्ति के बीच व्यापार युद्ध होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार के प्रभावित होने के साथ ही इसमें गिरावट आने की आशंका जतायी जा रही है।
शुक्रवार को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 409.73 अंक उतरकर 33 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 32596.54 अंक पर आ गया। इसी तरह से निफ्टी भी 116.70 अंकों की गिरावट लेकर 10 हजार अंक के जादुई आंकड़े से नीचे उतर गया और यह 9998.05 अंक पर रहा।


