बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, नामांकन दाखिल करने में आई तेजी
बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में राजद, जदयू, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में राजद, जदयू, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुजफ्फरपुर से राजद और राष्ट्रीय जनतािंत्रक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। राजद के शंभू सिंह और जदयू से दिनेश सिंह ने पर्चा भरा। दोनों के नामांकन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावे कांग्रेस से अजय यादव ने भी नामांकन पर्चा भरा।
इसके अलावा पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी राजद प्रत्याशी के रूप में कार्तिक कुमार तथा जदयू प्रत्याशी बाल्मीकी सिंह द्वारा नामांकन किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी।
आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था का दावा किया जा रहा है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सारण से भाजपा के धर्मेन्द्र सिंह तो औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावे भी कई निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन के पर्चा दाखिल करने की खबरें आई हैं।
इधर, पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से भी तीन उम्मीदवारों ने निवार्ची पदाधिकारी कुंदन कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जदयू के राजेश राम, राजद के सौरभ कुमार व कांग्रेस के अफाक अहमद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्राधिकार कोटे की विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सत्तारूढ राजग और विपक्षी दलों के महागठबंधन में टूट हो गई है। महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं, जबकि राजग मंे शामिल विकासशील इंसान पार्टी सात क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। हालांकि 15 सीटों पर राजग प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा भी की है।


