अपराधियों और तस्करों से निपटने के लिये बनेगी एसटीएफ: संधू
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने आज कहा कि अवैध हथियार रखने वालों, मादक पदार्थ तस्करों और गैंगस्टरों से निपटने के लिए एक विशेष टास्ट फोर्स(एसटीएफ) का जल्द ही गठन किया जाएगा
सिरसा। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने आज कहा कि अवैध हथियार रखने वालों, मादक पदार्थ तस्करों और गैंगस्टरों से निपटने के लिए एक विशेष टास्ट फोर्स(एसटीएफ) का जल्द ही गठन किया जाएगा तथा इसके लिये हर रेंज स्तर पर एक थाना स्थापित किया जाएगा।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की अदालत के आगामी 25 अगस्त को फैसला सुनाने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये संधू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ का मुख्यालय गुरूग्राम में होगा। संधू ने कहा कि साईबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साईबर थाने स्थापित किये जाएंगे। आपात नम्बर 100 पर फोन रिसीव न किये जाने की मिल रहीं शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पंचकूला में 900 नम्बर केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जिस पर किसी भी समय कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में मदद मांग सकेगा।
एक प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में पुलिस बल की कमी है जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने में दिक्कत आती है। पुलिस को इस वक्त 11500 कर्मियों की जरूरत है। वहीं 6000 पुरूष और 1000 महिला अधिकारी भी पुलिस विभाग को चाहिए।उन्होने बताया कि राज्य के सभी थानो में दो-दो गाड़ियां और एम्बुलेंस भी दी जाएंगी।नये थाने भी खोले जाएंगे।


