टीईटी परीक्षा देने वाले छह मुन्ना भाइयों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मोटी रकम वसूलकर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की भर्ती परीक्षा में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मोटी रकम वसूलकर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की भर्ती परीक्षा में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां बताया कि कल प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनेक परीक्षा केन्द्रों पर टीईटी की भर्ती परीक्षा हुई थी।
सूचना मिली कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत और सहारनपुर जिलों मेें परीक्षा को प्रभावित कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। गिरोह को पकड़ने के लिए उन्होंने एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया था। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अभिसूचना संकलन कर रही पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह की टीम को पता चला कि एक गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है।
इस सम्बन्ध मेें एसटीएफ की मेरठ इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं पुलिस उपाधीरक्षक बृजेश कुमार सिंह को गिरोह को पकडने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सिंह ने बताया कि कल सूचना मिली कि टीईटी परीक्षा को प्रभावित करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य बागपत और सहारनपुर में मौजूद हैं।
इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बागपत एवं सहारनपुर पहुॅचकर गिरोह के छह सदस्यों बागपत के सरुरपुर कला निवासी शाहनवाज, सोहनपाल उर्फ सोनू, पूठी निवासी रवीन्द्र, बावली निवासी विनय कुमार, शामली निवासी संजीव कुमार और मुजफ्फरनगर निवासी अनिल सिंह बालियान उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, कई फर्जी वोटर आईडी कार्ड और फर्जी आधार कार्ड, वास्तविक अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रपत्रों के अलावा अभ्यर्थियों से वसूले गये एक लाख 92 हजार 70 रुपये की नगदी बरामद की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने बागपत जिले के जैन इण्टर काॅलेज खेकड़ा से दो, जाट इण्टर काॅलिज कस्बा बडौत से तीन तथा सहारनपुर जिले के इन्डस्ट्रियल इस्लामिक गर्ल्स इण्टर काॅलेज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
सहारनपुर से एक आरोपी को वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर टीईटी परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ पर बताया कि उनके इस गिरोह का संचालन बागपत निवासी सोहनपाल उर्फ सोनू, रवीन्द्र,, विनय कुमार द्वारा किया जाता है।


