एसटीएफ ने पकड़े अनिज दुजाना गिरोह के तीन गुर्गे
अनिल दुजाना गिरोह से जुड़े तीन गुर्गो की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली

ग्रेटर नोएडा। अनिल दुजाना गिरोह से जुड़े तीन गुर्गो की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली। तीनों बदमाशों ने सरिया चोरी में वर्चस्व स्थापित करने के लिए दो लोगों की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या से पूर्व ही एसटीएफ ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने जिनकी हत्या की योजना बनाई थी वह सुंदर भाटी गिरोह से जुड़े हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरिया चोरी में होने वाले मोटे मुनाफे को देखते हुए दोनों गिरोह के सदस्यों के बीच कभी भी गैंगवार हो सकती है। सुंदर भाटी व अनिल दुजाना गिरोह का पश्चिमी उप्र में वर्चस्व है। दोनों गिरोह के सरगना अनिल दुजाना व सुंदर भाटी पिछले कई साल से जेल में बंद हैं।
जेल में रहते हुए ही उनके द्वारा गिरोह का संचालन किया जा रहा है। दोनों गिरोह से कई बदमाश जुड़े हुए हैं। दोनों गिरोह के तार अन्य गिरोह के साथ ही सरिया गिरोह से भी जुड़े हुए हैं। जिससे हर माह लाखों रुपए की कमाई होती है। कमाई के मामले में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दोनों गिरोह पूर्व में भी टकरा चुके हैं।
जिसमें कई लोग मारे जा चुके हैं। एसटीएफ क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश अंकित चौधरी निवासी इटावा, बब्बल उर्फ जितेंद्र निवासी मुरादाबाद व विशाल निवासी चिपियाना, दुजाना गैंग से जुड़े हैं। तीनों बदमाश सरिया चोरी के मामले में अपनी बादशाहत कायम करना चाहते थे। लेकिन सुंदर भाटी गैंग से जुड़े कुछ शातिर बदमाशों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसे देखते हुए गिर तार किए गए तीनों बदमाशों ने सुंदर भाटी गिरोह के दो बदमाशों को मारने की योजना बनाई थी। दोनों बदमाश गाजियाबाद के रहने वाले हैं। बदमाशों के द्वारा बनाई गई हत्या की योजना की जानकारी एसटीएफ को हो गई थी।
एसटीएफ को जानकारी मिली कि तीनों बदमाश एक कार में खेरली नहर के पास हैं। एसटीएफ ने मौके से तीनों को पकड़ लिया। गिर तार किए गए बदमाशों के पास से एसटीएफ ने तीन पिस्टल, पांच करतूस, तीन मोबाइल व एक वैगनआर कार बरामद की है।


