एसटीएफ ने लखनऊ में नकली सीमेंट बनाने वाले तीन लोग किए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के चिनहट इलाके में एक गोदाम पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के चिनहट इलाके में एक गोदाम पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को नकली सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह के सम्बन्ध मे सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ मुख्यालय की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संलकन के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण मे एक टीम को अभिसूचना संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि नकली सीमेन्ट बनाने वाला एक संगठित गिरोह लखनऊ के चिनहट इलाके में माधवपुरम के पास सक्रिय है और एमिटी काॅलेज के पास स्थित आद्विवक ट्रेडर्स द्वारा नकली सीमेन्ट बनाने का कार्य चल रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कल शाम श्री शाही ने उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बताये गये गोदाम पर पहुंची और जब दरवाजा खुलवा कर देखागया तो मौके से तीन लोगों आजमगढ़ निवासी शिवम सिंह, शशंक जायसवाल और सीतापुर निवासी देवशरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 85 बोरी नकली एल्ट्रा टेक सीमेन्ट, 175 बोरी एमपी बिलडा सीमेन्ट, अन्य सीमेन्ट कम्पनियों की 40 खाली बोरियाें के अलावा एक ट्रैक्टर-ट्राॅली और अन्य सामान बरामद किया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग नकली सीमेन्ट बनाने का काम करते है और अपने साथी रमेश यादव, जिसका बुद्धेश्वर के पास गोदाम है व सेवाराम यादव जिसकी राजधानी स्टील के नाम से दुकान है, के माध्यम से जमी हुई और खराब सीमेन्ट जो कि एमपी बिरला सीमेन्ट मल्टी सेम के बोरियो में रखी है, से निकालकर पीसकर व छानकर खाली अल्ट्राटेक सीमेन्ट की बोरियों मे भर कर सेवाराम यादव व रमेश यादव के माध्यम से बेच देते है, जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।


