एसटीएफ ने चार असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने आगरा के सदर थाना क्षेत्र से हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहे बरामद किए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा के सदर थाना क्षेत्र से हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहे बरामद किए।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा के सदर इलाके से हथियारों की तस्करी करने वाले कार सवार अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों एटा निवासी गवेन्द्र सिंह चौहान उर्फ डैनी, फिरोजाबाद निवासी रफीक अहमद, बिहार के मुंगेर निवासी सिमरान खान और गौतमबुद्धनगर निवासी विनोद को गिरफ्तार किया। उनके पास से आठ तमंचे 315 बोर, चार पिस्टलें 32 बोर और दस कारतूस 315 बोर के अलावा छह मोबाइल, 6390 रुपय की नगदी, तीन ड्रिल की बिट और दो मैगजीन स्प्रिंग बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि कल सूचना मिली थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के कुछ हथियार तस्कर कार से बमरौली अहीर होते हुए सदर बाजार इलाके में रोहता चौराहे की तरफ जायेंगे। सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम रोहता चौराहे के पास पहॅुची। शाम के समय जैसे ही कार सवार असलहा तस्कर वहां पहुंचे उन्हें दबोच लिया गया।
सिंह ने बताया कि पकड़े गये असलहा तस्कर सिमरान खान ने बताया कि वह मुंगेर बिहार से अवैध
हथियार लेकर आता है और यहां गवेन्द्र उर्फ डैैनी, रफीक अहमद, विनोद के साथ मिलकर खरीद फरोख करते हैं।
विनोद की कार में रखकर तस्करी के हथियार लाये जाते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।


