राजस्थान रॉयल्स में आकर स्टीवन स्मिथ ने जाहिर की खुशी
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के साथ आगामी 2018 सीजन के लिए वापसी करने पर खुशी जाहिर की

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के साथ आगामी 2018 सीजन के लिए वापसी करने पर खुशी जाहिर की।
नंबर-1 टेस्ट खिलाड़ी स्मिथ इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान ने रिटेन किया है। राजस्थान रॉयल्स दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।
स्मिथ 2014-2015 में राजस्थान की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को 2015 में प्लेऑफ में पहुंचाया था।
स्मिथ ने ट्वीट किया , "आईपीएल के इस सीजन में मैं राजस्थान के साथ रहने पर बहुत खुश हूं। यह अच्छी फ्रेंचाइजी है।"
Delighted to be retained by the @rajasthanroyals for IPL 2018! Looking forward to marching with the Royals again. Halla Bol and Happy New Year #VivoIPLonStar
— Steve Smith (@stevesmith49) January 4, 2018
स्मिथ ने कहा, "मैं पहले भी उनके साथ खेल चुका हूं और एक बार फिर खेलने को तैयार हूं। मेरी कोशिश इस बार आईपीएल में अपनी टीम के लिए अंतर पैदा करने की होगी।"
राजस्थान के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी आईपीएल में वापसी की है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा की रिटेन किया है।
रैना ने ट्वीट किया , "दो साल बाद चेन्नई में वापस आ कर अच्छा लग रहा है। एक बार फिर बेहतरीन दर्शकों के सामने खेलने को तैयार हूं, जिन्हें मैंने पिछले दो साल याद किया।"
Taking a trip to nostalgia! There is no bigger joy then reuniting with your family & the force of reunion is unstoppable! 💪#Chennai here we come to make the celebration of 378 years even more special! 💥#IPLRetention #CSK #WhistlePodu @ChennaiIPL @IPL @msdhoni @imjadeja
— Suresh Raina (@ImRaina) January 4, 2018


