ब्रेइटबर्ट न्यूज चैनल से स्टीव बैनन ने दिया इस्तीफा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने ब्रेइटबर्ट न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने ब्रेइटबर्ट न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है।
बैनन वर्ष 2012 से ब्रेइटबर्ट न्यूज चैनल के कार्यकारी अध्यक्ष थे। इस सिलसिले में ब्रेइटबर्ट ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि संस्था और बैनन सरल एवं व्यवस्थित तरीके से कार्यकारी अध्यक्ष के पद के हस्तांतरण के लिए एकसाथ काम करेंगे।
चैनल ने बैनन को उद्धृत करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि ब्रेइटबर्ट की टीम ने इतने कम समय में विश्वस्तरीय समाचार मंच तैयार करने में कामयाबी हासिल की है।”
ब्रेइटबर्ट के कार्यकारी निदेशक लैरी सोलोव ने अपने बयान में कहा, “बैनन हमारी संस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम हमेशा उनके योगदान और उन्होंने जो कुछ भी हासिल करने में हमारी मदद की है, उसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे। ”
I am proud of what we have achieved with Breitbart News. As I now step down I leave at a world-class news platform that has come a long way but has really just begun it’s mission. And you have not heard the last from me, new announcements coming up soon!#MAGA
— Steven Bannon (@SteveKBannon) January 9, 2018
माना जा रहा है कि बैनन ने ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंड जूनियर के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर उठे विवाद के कारण इस पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने हालांकि अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली है जिसमें उन्होंने जूनियर ट्रंप को ‘विश्वासघाती और देशद्रोही’ कहा था।
बैनन की इस टिप्पणी का जिक्र माइकल वुल्फ की किताब 'फायर एंड फ्यूरी : इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ में तब आता है, जब वह जून 2016 में ट्रंप के बेटे और रूसियों के एक समूह के बीच हुई बैठक के बारे में बताते हैं।


