छात्रा के साथ सरेआम छेड़खानी , लोग बने रहे मुकदर्शक
मोदीनगर हाइवे पर शरारती तत्वों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी और लोग मूकदर्शक बने देखते रहे

गाजियाबाद । मोदीनगर हाइवे पर शरारती तत्वों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी और लोग मूकदर्शक बने देखते रहे। पुलिस ने भी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना के बाद छात्रा किसी तरह वहां से निकलकर घर चली गई, लेकिन मामलो को लेकर लोगों में आक्रोश है।
दरअसल मामला एक छात्रा बस स्टैंड के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में इंग्लिश लैंग्वेज की क्लास लेने आई थी। सुबह दस बजे गिन्नी देवी गर्लस डिग्री कॉलेज के सामने उसे कुछ बदमाशों ने घेर लिया और फब्तियां कसने लगे। इस दौरान एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की। इससे छात्रा डरकर वहां से भागते हुए अपने संस्थान में चली गई। सरेआम लोग इस घटना को देखते रहे लेकिन किसी ने न तो छात्रा का सहयोग किया और न ही बदमाशों का विरोध ही किया। बदमाशों के जाने के बाद छात्रा को उसके घर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान पुलिस वहीं तैनात थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में जब एसएचओ गजेंद्रपाल सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई। लोगों का कहना है कि पुलिस के एक्शन न लेने से बदमाशों की हिम्मत बढ़ गई है और ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती हैं।


