Top
Begin typing your search above and press return to search.

कदम से कदम नहीं मिला न हर्ष फायर में तालमेल

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व परेड की रिहर्सल देखने पहुंचे एसपी उस वक्त नाराज हो गए जब सीआईएसएफ के जवान हर्ष फायर और परेड के दौरान कदम से कदम मिलाकर चल नहीं पाए साथ ही जवानों में उत्साह और जोश भी नहीं दिखा

कदम से कदम नहीं मिला न हर्ष फायर में तालमेल
X

बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज परेड की रिहर्सल देखने पहुंचे एसपी उस वक्त नाराज हो गए जब सीआईएसएफ के जवान हर्ष फायर और परेड के दौरान कदम से कदम मिलाकर चल नहीं पाए साथ ही जवानों में उत्साह और जोश भी नहीं दिखा, इस पर एसपी मयंक श्रीवास्तव ने जवानों को फिर से परेड करने के निर्देश दिए।

सीआईएसएफ के जवानोंं ने स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारी में लापरवाही बरती। एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) जवानों को नहीं दी। सकरी बटालियन के जवानों ने इंसास से दो दिन पहले परेड के लिए पूर्वाभ्यास किया।
आज पुलिस मैदान में कप्तान के सामने जवानों ने जब हर्ष फायर किया तो तालमेल नहीं था और तो और परेड के दौरान सीआईएसएफ के जवान कदम से कदम नहीं मिल पाए। राष्ट्र की जय के नारे लगे तो बटालियन के जवानों में कप्तान को जोश व उमंग नहीं दिखा तो वे नाराज हो गए। पुलिस अधीक्षक मयंम श्रीवास्तव ने बटालियन के जवानों को फिर से परेड कराई।

स्वतंत्रता दिवस के लिए आज पुलिस मैदान में छात्र-छात्राओं एवं पुलिस सुरक्षा बल एनसीसी, स्काउड गाईड एवं एनएसएस के युवाओं ने परेड के लिए पूर्वाभ्यास किया। कलेक्टर पी दयानंद तथा पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव पुलिस मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।

एसपी और कलेक्टर के सामने पुलिस मैदान में जिले की 11 टुकड़ियों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया लेकिन परेड की सलामी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने देखा कि सीआईएसएफ के जवान पूर्वाभ्यास में दूसरे जवानों की टुकड़ियों से तालमेल नहीं बना पा रहे थे। परेड में कदम से कदम नहीं मिलाने तथा हर्ष फायर में तालमेल भी नहीं बना पा रहे थे एवं जवानों में जोश व उमंग नहीं दिखने पर पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव नाराज हो गए और उन्होंने जवानों को फिर से परेड कराने निर्देश दिए।

दरअसल सीआईएसएफ के जवान हर्ष फायर की तैयारी नहीं किए थे। कल ही पुलिस मैदान में वे शामिल हुए तथा इसांस से परेड की प्रैक्टिस की जबकि पुलिस बल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के लिए एसएलआर से पूर्वाभ्यास कराया जाता है इसलिए जवान हर्ष फायर में तालमेल नहीं बना पाए। पुलिस अधीक्षक ने फिर से प्रैक्टिस के निर्देश दिए तथा वर्दी को लेकर कहा कि खाकी वर्दी पहनने वाले जवानों में उत्साह दिखना चाहिए। एनसीसी के छात्र-छात्राओं में जोश भरने तथा संतुलन बनाने के निर्देश भी दिए।

पुलिस मैदान में 15 अगस्त को 1300 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रदर्शन करेंगे। बीईओ हेमंत उपाध्याय ने आज बच्चों को योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रैक्टिस कराई और कई स्कूल के छात्र-छात्राएं मैदान में अंतिम रिहर्सल किया। पुलिस मैदान में हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को प्रात: 9.00 बजे ध्वाजारोहण किया जाएगा। प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल परेड की सलामी लेंगे।

इस अवसर पर 13 टुकड़ियां परेड में शामिल होगी तथा 700 से अधिक छात्र-छात्राएं एक साथ पीटी का प्रदर्शन करेंगे। 500 छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it