गोवा में लगेंगी माराडोना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मूर्तियां
फुटबाल के दो दिग्गज अर्जेटीना के डिएगो माराडोना और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मूर्तियां उत्तरी गोवा के कंडोलिम गांव में लगाई जाएंगी

पणजी। फुटबाल के दो दिग्गज अर्जेटीना के डिएगो माराडोना और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मूर्तियां उत्तरी गोवा के कंडोलिम गांव में लगाई जाएंगी। इन दो दिग्गजों की मूर्तियां लगाने के पीछे मकसद युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है।
गोवा के उप-सभापति मिशेल लोबो ने इस बात की घोषणा की।
लोबो ने यहां एक पार्क का उद्घाटन करते हुए संवाददाताओं से कहा, "हम यहां कंडोलिम में रोनाल्डो और माराडोना की मूर्तियां लगाएंगे। हम चाहते हैं कि युवा फुटबाल के इन दिग्गजों से प्रेरित हों। यह फुटबाल को पसंद करने वालों का गांव है और यहां कई युवा खिलाड़ी फुटबाल खेलते हैं।"
उन्होंने कहा, "माराडोना की मूर्ति पीतल से बनी होगी, जिसका वजन 500 किलो होगा। मूर्ति के लिए यह हमारी योजना है।"
रोनाल्डो की मूर्ति पार्क में लगाई जाएगी जबिक माराडोना की मूर्ति कंडोलिम फुटबाल मैदान में।
गोवा को उसके फुटबाल प्रेम के लिए जाना जाता है। यहां से डेम्पो स्पोटर्स क्लब, सालगावकर स्पोटर्स क्लब और चर्चिल ब्रदर्स जैसे फुटबाल क्लब आते हैं।


