अनावरण को तरस रही संविधान निर्माता की प्रतिमा!
पुराने रेल्वे फाटक के पास बने भव्य काम्पलेक्स को पालिका ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर काम्पलेक्स के नाम से घोषित किया

रायगढ़ (देशबन्धु)। पुराने रेल्वे फाटक के पास बने भव्य काम्पलेक्स को पालिका ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर काम्पलेक्स के नाम से घोषित किया। वहीं बाबा साहब की आदमकद भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई। परंतु क्या वजह है कि स्थापना के बाद यह गौरवशाली प्रतिमा अब तक अनावरण की बाट जोह रही है।
आपको बताएं प्रतिमा स्थापित हुए महीनों बीत गये। वहीं बाबा साहब की जयंती 14 अप्रेल भी गुजर चुका। ऐसे में हजारों अनुयायियों को यह प्रश्न ग्रसे जा रहा है कि संविधान निर्माता का यह कैसा सम्मान किया जा रहा है ? सूत्रों की माने तो नगर पालिका द्वारा प्रतिमा अनावरण हेतु किसी बड़ी हस्ती का इंतजार किया जा रहा है। यदि ऐसा है, तो पता नहीं वह गौरवशाली पल कब आएगा जब बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण होगा और हजारों प्रशंसक आनंदित होंगे।
अनुयायियों की है बहुतायत
नगर में ही नहीं वरन ग्राम तेलीकोट, औरदा, महका, मदनपुर, अंजोरीपाली, मौहापाली, पतरापाली, बोतल्दा, भदरीपाली, गुरदा, बरभौना सहित पूरे बरगढ़ खोला क्षेत्र तथा खरसिया क्षेत्र के पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा के सपिया, फगुरम, अड़भार सहित अन्य ग्रामों में भारत रत्न बाबा साहब के अनुयायियों की संख्या लाखों मे है। प्रतिमा अनावरण ना होने से यह सभी निराश हैं।
सबको है इंतजार
बाबा साहब की प्रतिमा-स्थापना से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित तो है। परन्तु अनावरण के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा हर किसी को चुभ रही है। ऐसे में राकेशनारायण बंजारे, दिलीप कुर्रे, पूर्णिमा कुर्रे, रामप्रसाद बघेल, नरेंद्र कुर्रे, अरविंद बंजारे, कमलेश जांगड़े, अशोक कुर्रे, राधे लाल बघेल, नंदलाल बंजारे, रवि बघेल, सोमी बघेल, अनिल कुर्रे, विमल कुर्रे, मोहन भारद्वाज, शिवचरण महिष, प्रकाश बंजारे, जीवन भारद्वाज आदि ने अनावरण में हो रहे विलंब को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है ।


