Top
Begin typing your search above and press return to search.

थाना प्रभारी व पेट्रोल पंप संचालकों की ली बैठक

एसपी नीतू कमल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के बी द्धिवेदी के द्वारा ग्रामीण थाना निरीक्षक नरेश चैहानए शहर थाना निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ए सुहेला थाना प्रभारी

थाना प्रभारी व पेट्रोल पंप संचालकों की ली बैठक
X

भाटापारा। एसपी नीतू कमल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के बी द्धिवेदी के द्वारा ग्रामीण थाना निरीक्षक नरेश चैहानए शहर थाना निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ए सुहेला थाना प्रभारी उप निरीक्षक रोशन सिंह की उपस्थिति में भाटिया बद्रर्स पेट्रोल पंप सिमगा, रिपुसुदन पेट्रोल पंप सुहेला, जय मां महाकाली पेट्रोल पंप तरेंगा, गनपति फ्यूल्स हथबंद, आस्था पेट्रोल पंप तरेंगा, भाग्यल पेंट्रोल फ्यूलस रावन, स्वास्तिक फ्यूल्स सिद्ध बाबा भाटापारा, राधेश्याम पेट्रोल पंप भाटापारा, मनोमल ठारूमल पेट्रोल पंप भाटापारा, श्यामाश्याम पेट्रोल पंप सहित 16 पेंट्रोल पंप के संचालक को 1 सितंबर के सायंकाल में बैठक आहुत की गई ।

सुरक्षा साधनों के बढ़ाने एवं सावधान रहने के लिए इस बैठक को किया गया। पूर्व में बेमेतरा व धरसींवा मे पेट्रोल पंप मे हो चुकी हे लूट की वारदातवर्तमान में अभी बेमेतरा और धरवींवा के पेट्रोल पंप में अज्ञात नकाब पोश द्वारा बंदूक चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिए है।

क्षेत्र में भी पेट्रोल पंप काफी मात्रा में है इस प्रकार की घटना की संभावना को नजर अंदाज नही किया सकता है इसलिए पुलिस को और अधिक एक्टीव होकर ड्यूटी करना है उक्त प्रकार की घटना न हो पाए इस कारण पेट्रोल पंप की क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान आवश्यक रूप से चेक गश्त अधिकारी चेक करेंगें ।

किसी भी प्रकार से संदेह होने पर संदेहियों को रोककर पूछताछ कर तुरंत समुचित कार्यवाही करेंगें। गश्त के दौरान रात्रि में अपने जिला के परिवहन सीजी 22 के अतिरिक्त जो वाहन दिखती है उस पर सतत निगाह रखेंगें।

महिलाओं से संबंधित लूट एवं चैन स्नेचिंग जैसे अपराधों के लिए सुरक्षा बल होंगे तैनातवर्तमान में अभी महिलाओं त्यौहार का सीजन है जिसमें बाजार, रेल्वे स्टेशन ए बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर काफी भीड भाड हो रहे है आवश्यकतानुसार बल को तैनात कर चैन स्कैचिंग, लूट, एक्सीडेंट इत्यादि घटनाएं न हो पाए इस प्रकार काम करने के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पेट्रोल पंप के संचालकों को दिया गया सुरक्षा के लिए निर्देश और सुरक्षा बरतने के तरीका व अपने पेट्रोल पंप में काम करने वाले सभी कर्मचारी का नाम पता आधारकार्ड सहित लिख रजिस्टर संधारित करें। अपने पेट्रोल पंप के सीमा में लगाकर रखे समुचित समान को कवरेज करें।

अपने पेट्रोल पंप में नगद राशि ज्यादा न रखें। पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी को अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, और पेट्रोलिंग पाटी का मोबाईल नंबर को आवश्यक रूप से देकर रखें। यदि पेट्रोल पम्प के आस पास कोई ब्यक्ति 02.03 बार आकर रेकी जैसे हरकत करते पाये जाने पर सूचना तत्काल थाना को देना है।

सूचना की दृष्टिकोण से आवश्यक संसाधन जैसे टार्च, लॉठी इत्यादि को अपने पास रखेगें। यदि पेट्रोल पंप के कर्मचारी के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को पेट्रोल पंप परिसर में अचानक बार बार लाया जाता है उसके ऊपर किसी भी प्रकार से अधिक मेल मिलाप बनते दिखने पर आवश्यक रूप से पूछताछ करें व थाना को सूचना दें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it