आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में थाना प्रभारी लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दालमंडी इलाके में हजारों वर्ग फीट अवैध भूमिगत निर्माण मामले में सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी चौक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गय

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दालमंडी इलाके में हजारों वर्ग फीट अवैध भूमिगत निर्माण मामले में सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी चौक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0 के0 भारद्वाज ने निलंबन से संबंधित एक आदेश जारी किया था।
उन्होंने बताया कि सिंह पर दालमंडी इलाके में लाउड स्पीकर से कथित रुप से व्यवसायियों को अवैध निर्माण की अनदेखी करने एवं मीडिया के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने संबंधी सलाह देने के आरोप हैं।
पुलिस के कई आला अधिकारियों ने एक वीडियो क्लीप वायरल होने के बाद स्वत- संज्ञान लेते हुए श्री भारद्वाज को कार्रवाई करने को कहा था।
गौरतलब है कि श्री भारद्वाज ने अति संवेदनशील विश्व प्रसिद्ध प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दालमंडी बाजार में लगभग 15 हजार वर्ग फुट भूमिगत अवैध बाजार निर्माण का खुलासा पिछले दिनों किया था।इस मामले में वाराणसी विकास प्राधिकारण के तीन अभियांताओं समेत पांच कर्मचारियों पर पहले ही गांज गिर चुकी है।


