Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूसीसी को लेकर उपराष्ट्रपति ने जो कहा, उस दिशा में हो रहा काम : राजेंद्र शुक्ला

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा यूसीसी को लागू करने वाले बयान पर देश में जमकर सियासत हो रही है

यूसीसी को लेकर उपराष्ट्रपति ने जो कहा, उस दिशा में हो रहा काम : राजेंद्र शुक्ला
X

भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा यूसीसी को लागू करने वाले बयान पर देश में जमकर सियासत हो रही है। उपराष्ट्रपति के बयान के समर्थन में अब मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने जो कहा है, उस दिशा में काम हो रहा है।

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "जनसंघ के जमाने से भाजपा के जो प्रमुख मुद्दे रहे हैं, उनमें से यूसीसी भी एक है। चाहे अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का मामला हो या अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर समान नागरिक संहिता का मामला। ओवैसी क्या कह रहे हैं, इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का कोई लेना देना नहीं है। उलझे हुए मामले को सुलझाना और देश को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाना, यही भाजपा का मिशन है। उस मिशन के अंतर्गत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो कहा है, उस दिशा में काम हो रहा है।"

मध्य प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सवाल पर उन्होंने कहा, "समिट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भव्य तैयारी की जा रही है, संभागीय मुख्यालयों में अभी रीजनल कॉन्क्लेव भी किए गए हैं और उसके भी बहुत अच्छे परिणाम आए हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव पुणे के दौरे पर हैं। इसके पहले भी कई महानगरों में निवेशकों से उन्होंने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश पर जोर दिया था। इसके अलावा वह जापान, लंदन और जर्मनी भी गए थे, जिससे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को फायदा हो और मध्य प्रदेश में निवेश आ सकें।"

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मध्य प्रदेश में होने वाली कांग्रेस की यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जितना अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है, शायद ही किसी दिल ने उनका अपमान किया हो। नेहरू के समय से ही उनको अलग-थलग किया गया और जब इस मुद्दे को अमित शाह ने संसद में उठाया तो उससे कांग्रेस बौखला गई। इसलिए उन्होंने लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया। हालांकि, अंबेडकर का वास्तव में सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। उन्होंने बाबा साहेब की जन्मभूमि में भव्य स्मारक बनाया और दिल्ली मुंबई तक उनके स्मारक भी बनवाए गए, लेकिन कांग्रेस ने यह काम नहीं किया।"

राजेंद्र शुक्ला ने सिंगरौली के बर्तन घोटाले पर कहा, "हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। अगर कहीं से कोई मामला सामने आएगा तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार में दोषियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई होती है।"

उन्होंने भाजपा विधायक रीति पाठक द्वारा विकास कार्यों से जुड़े सवाल पूछे जाने पर कहा, "आप खुद ही समझ सकते हैं कि भाजपा के विधायक विकास कार्यों को लेकर कितना संवेदनशील और समर्पित हैं। हर विधायक यह चाहता है कि उसके क्षेत्र में अधिक से अधिक काम हो और उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के बारे में जो बात कही, इसमें बुराई क्या है। अगर कोई विधायक बात करता है तो हम उसको सकारात्मक रूप से लेते हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it