Top
Begin typing your search above and press return to search.

कौन है बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला पादरी बजिंदर सिंह

बजिंदर सिंह पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. वह चमत्कार के जरिए गंभीर बीमारियों को ठीक करने और सटीक भविष्यवाणी करने का दावा करता है. उसके यूट्यूब चैनल पर 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं

कौन है बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला पादरी बजिंदर सिंह
X

बजिंदर सिंह पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. वह चमत्कार के जरिए गंभीर बीमारियों को ठीक करने और सटीक भविष्यवाणी करने का दावा करता है. उसके यूट्यूब चैनल पर 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले स्वंयभू पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. मोहाली की एक स्थानीय अदालत ने 28 मार्च को सिंह को बलात्कार का दोषी पाया था. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज विक्रांत कुमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उसे दोषी ठहराया था. बजिंदर को अब पटियाला जेल भेज दिया गया है.

विदेश भेजने का लालच देकर किया बलात्कार

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने साल 2018 में बजिंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि बजिंदर ने विदेश जाने में मदद करने के बहाने उसका यौन शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाया.

महिला के मुताबिक, बजिंदर ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा. इस मामले में बजिंदर को 2018 में ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गयी थी.

कुछ दिनों पहले बजिंदर की एक वीडियो भी सामने आयी थी जिसमें वह एक महिला और पुरुष पर हमला करते हुए दिख रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह वीडियो बजिंदर द्वारा चलाए जा रहे 'चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' की थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बजिंदर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और मामला भी दर्ज किया जा चुका है.

चमत्कार करने का करता था दावा

बजिंदर सिंह सामूहिक कार्यक्रमों में चमत्कार दिखाने का दावा करता था. इन कार्यक्रमों में हजारों की भीड़ जुटती थी. लोग माइक पर अपने अनुभव बताते थे कि कैसे बजिंदर ने उनकी गंभीर बीमारी को ठीक कर दिया. इनके वीडियो उसके सोशल मीडिया अकाउंटों पर पोस्ट किए जाते थे. उसके यूट्यूब चैनल के 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

इसी चैनल के कुछ वीडियो में कई लोगों को बजिंदर सिंह के चमत्कार की गवाही देते हुए सुना जा सकता है. एक बच्चा तो यह दावा तक करता है कि उसके ऊपर ढाई साल से दुष्ट आत्मा का प्रभाव था लेकिन बजिंदर सिंह ने पवित्र जल छिड़ककर उसे ठीक कर दिया. आलोचकों का कहना है कि बजिंदर ऐसी वीडियो के जरिए अंधविश्वास को बढ़ावा देता है.

जानलेवा अंधविश्वास: दस साल में करीब 1,200 लोगों ने गंवाई जान

सोशल मीडिया पर क्यों जानने लगे लोग

लगभग तीन-चार साल पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक बच्चा कहता है कि उसकी बहन पहले बोलती नहीं थी, लेकिन अब बोलने लगी. यह वीडियो बजिंदर के एक कार्यक्रम का ही था, जिसमें वह बच्चे से अपने चमत्कार के बारे में बात कर रहा था.

सोशल मीडिया यूजर्स खासकर युवाओं को यह वीडियो मजेदार लगी और उन्होंने इसे जमकर साझा किया. इस पर ढेर सारे मीम भी बने. तब से ही लोग बजिंदर सिंह को भी जानने लगे. 'मेरा येशु येशु' गाना भी बजिंदर की वीडियो की वजह से ही चर्चा में आया.

बीते साल बजिंदर ने क्रिसमस मनाने के लिए चंडीगढ़ में एक बड़ा आयोजन किया था. इसमें रजा मुराद, जया प्रदा, अरबाज खान और तुषार कपूर जैसे कलाकारों को बुलाया गया था. बजिंदर ने इस कार्यक्रम में दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया था. इसकी वजह से भी बजिंदर चर्चा में बना रहा था.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it