दिल्ली में किसकी बहुमत ? डीबी लाइव के लिए इलेक्टलाइन ने किया सर्वे !
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद से ही बीजेपी और आप दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजों ने भी सस्पेंस में डाल दिया है क्योंकि कुछ एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं तो कुछ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद से ही बीजेपी और आप दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजों ने भी सस्पेंस में डाल दिया है क्योंकि कुछ एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं तो कुछ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। डीबी लाइव इलेक्ट लाइन ने भी सर्वे किया जिसमें आप की जीत दिखाई दे रही हैं। तो वहीं मिल्कीपुर सीट पर हुए चुनाव को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
5 फरवरी को दिल्ली चुनाव की वोटिंग पूरी होते ही तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स को आंकड़े सामने आ गए। कई पोल्स में आम आदमी पार्टी तो कई में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया गया लेकिन देखा जाए तो ज़्यादातर एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को ही बहुमत मिल रहा है। डीबी लाइव के लिए इलेक्टलाइन ने एग्जिट पोल किया और इस पोल में
AAP.......40-46
BJP........22-28
CONG......0-2
OTH.........0-2
यानी देखा जाए तो डीबी लाइव के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को ही बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी इलेक्टलाइन ने ही डीबी लाइव के लिए सर्वे किया था और बाकी पोल्स की तुलना में डीबी लाइव का ही एग्जिट पोल कमोबेश सटीक साबित हुआ था। बताते चलें कि एग्जिट पोल्स आने के बाद इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने इसका विरोध किया, तो वहीं मिल्कीपुर के एग्जिट पोल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब जीवित नहीं बचा है। अगर सफेद कपड़ा मिल जाता तो मैं आयोग पर चढ़ा देता। यानी देखा जाए तो विपक्ष ने एक तरह से इस एग्जिट पोल्स को नकारने का काम किया है। अब देखना होगा कि 8 फरवरी को ये एग्जिट पोल कितने सटीक साबित होते हैं।


