Top
Begin typing your search above and press return to search.

मौसम विभाग का अलर्ट, बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश

पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. अन्वेषा भट्टाचार्य ने शनिवार को बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा

मौसम विभाग का अलर्ट, बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. अन्वेषा भट्टाचार्य ने शनिवार को बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके बाद पारा दो-तीन डिग्री गिरेगा।

डॉ. भट्टाचार्या ने बताया कि रात के वक्त तापमान तेजी से गिरेगा। साल 2025 की शुरुआत में अभी से ज्यादा ठंड होगी। उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग में आज (शनिवार को) पहाड़ी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 30 तथा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में मध्यम कोहरा रहेगा।

बंगाल के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इनमें सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ के अलावा इटावा, झांसी, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, शाहजहांपुर, महोबा, मेरठ, चित्रकूट, अलीगढ़, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बांदा, मुरादाबाद, ललितपुर, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बदायूं, फतेहपुर, गाजियाबाद, रामपुर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कन्नौज, हरदोई, बुलंदशहर, मैनपुरी, बागपत, संभल, औरैया और फिरोजाबाद जिले शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों जमकर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, जनपद के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है। इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है तथा यातायात प्रभावित हो सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it