Begin typing your search above and press return to search.
न बंटेंगे न कटेंगे' 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे' हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे- सपा नेता
उत्तर प्रदेश में इस वक्त पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी ने पोस्टर के जरिए 'बंटेंगे तो कटेंगे' का मतलब समझाया है, तो वहीं बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने 2027 में अपनी अहमियत जताने की कोशिश की है

यूपी। उत्तर प्रदेश में इस वक्त पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी ने पोस्टर के जरिए 'बंटेंगे तो कटेंगे' का मतलब समझाया है, तो वहीं बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने 2027 में अपनी अहमियत जताने की कोशिश की है।
सपा नेता रंजीत कुमार की तरफ से लखनऊ में लगे पोस्टर खूब वायरल हो रहे हैं। उसमें उन्होंने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर पलटवार किया।
उन्होंने लिखा 'न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे' हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। यूपी की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी आठ और रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी भी सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन उसे सीट नहीं मिली। अब उनकी पार्टी के नेता की तरफ से होर्डिंग लगाई गई। इसमें लिखा है '2027 का नारा निषाद है सहारा' ।
Next Story


