Top
Begin typing your search above and press return to search.

हम लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेते हैं : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने = जालंधर में रोड शो कर नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया

हम लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेते हैं : भगवंत मान
X

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को जालंधर में रोड शो कर नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।

रोड शो में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ रवजोत और पार्टी के जालंधर के विधायकों और पार्षद उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे।

श्री मान ने कहा कि कि हमारी सरकार ने वर्षों से पंजाब में फैले माफिया सिस्टम को खत्म किया है। अकाली भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम रेतों - खदानों, बसों और ढाबों में हिस्सा नहीं लेते, हम पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेते हैं। उन्होने नफरती और शरारती तत्वों का जिक्र किया और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब की धरती बहुत उपजाऊ है, लेकिन यहां नफरत के बीज नहीं उग सकते। इसलिए ऐसी कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि पंजाब आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। हम गुरुपर्व, ईद दिवाली और होली इकट्ठे मनाते हैं। यहां नफरत की राजनीति कभी सफल नहीं हो सकती।

मुख्यमंत्री ने जालंधर के विकास के लिए एक व्यापक योजना बताई। उन्होंने जालंधर शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए आधुनिक चार्जिंग स्टेशनों के साथ इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना और बेहतर सीवरेज सिस्टम बनाने के पार्टी के वादे दोहराए।

श्री मान ने कहा कि स्थानीय शासन शहरों में जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। इसलिए बेहतर उम्मीदवार चुने जो आपके काम कर सके और स्थानीय मुद्दों को हल कर सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में नगर निगम की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सकेगा क्योंकि राज्य में भी हमारी सरकार है। इसलिए आम आदमी पार्टी का ही मेयर बनाएं ताकि शहर का दोगुनी गति से विकास हो सके।

मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया और कहा कि हमने बिना कोई रिश्वत और सिफारिश के पूरी तरह योग्यता के आधार पर 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। हमने भ्रष्टाचार कम किया और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार अद्भूत काम कर रही है। पिछले ढ़ाई सालों के दौरान हमने पंजाब में जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले और सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया। वहीं सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। किसानों को भी बिना कट लगाए दिन में ही खेती के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। हमने गोइंदवाल साहिब थर्मल पावर प्लांट खरीदा वहीं खेतों में नहरी पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतना काम इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। पिछली सरकारों में बैठे लोग भ्रष्ट थे इसलिए काम सफल नहीं हो पाता था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it